
मिनी ट्रक से तीन लाख की अवैध शराब जब्त
आणंद. जिले की पेटलाद तहसील के दंतेली गांव के पाटिया के समीप गश्त कर रही पुलिस ने एक मिनी ट्रक से करीब तीन लाख कीमत की अवैध शराब जब्त की है। ट्रक में ऊपर सब्जी और नीचे शराब की बोतलें भरी हुई थीं।
जिला ट्रैफिक शाखा के पुलिस उप निरीक्षक एन.एम. रामी के नेतृत्व में टीम गश्त पर थी। उस दौरान दंतेली गांव के निकट शंकास्पद हालत में खड़े ट्रक की तलाशी ली गई। ट्रक में चालक एवं परिचालक नहीं थे। तलाशी के दौरान इस ट्रक से 71 पेटी शराब मिली है। जिसकी कीमत 2.98 लाख रुपए बताई गई है। यह पूरी शराब हरी सब्जी के नीचे छुपा कर ले जाई जा रही थी। इसके अलावा लगभग आठ लाख रुपए कीमत ट्रक की भी बताई जा रही है। ट्रक के चालक और परिचालक की तलाश की जा रही है। इस संबंध में संबंधित पुलिस थाने को भी अवगत करा दिया गया है। जिससे ट्रक को पुलिस थाने भी ले जाया गया है।
Published on:
06 Jul 2020 10:51 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
