15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओवरटेक के प्रयास में बस की पिकअप से भिड़ंत, एक की मृत्यु

- सूरसागर चौपड़ व आकाशवाणी ऑफिस के बीच हादसा, एक श्रमिक घायल- हाइड्रोलिक पाइप फटने से बस के ब्रेक फेल, यात्रियों ने नीचे उतर पत्थर लगाकर बस रोकी

2 min read
Google source verification
ओवरटेक के प्रयास में बस की पिकअप से भिड़ंत, एक की मृत्यु

ओवरटेक के प्रयास में बस की पिकअप से भिड़ंत, एक की मृत्यु

जोधपुर.
जैसलमेर हाइवे स्थित सूरसागर चौपड़ व आकाशवाणी कार्यालय के बीच गुरुवार शाम ओवरटेक के प्रयास में निजी बस के गलत दिशा में जाकर बोलेरो पिकअप से भिडऩे से पिकअप चालक की मौत व एक श्रमिक घायल हो गया। हाइड्रोलिक पाइप फटने से बस के ब्रेक फेल हो गए। चालक ने गियर से रफ्तार धीरे की तो यात्रियों ने नीचे उतरकर पत्थर लगा बस रोकी।
सूरसागर थाने के उप निरीक्षक मानाराम के अनुसार यात्रियों से भरी एक बस शाम को जोधपुर से तेना जा रही थी। चौपड़ से कुछ आगे केरू रोड पर आकाशवाणी कार्यालय से पहले बस चालक ने ट्रक को ओवरटेक का प्रयास किया। वह गलत दिशा में चली गई और सामने से आ रही बोलेरो पिकअप से भिड़ गई। पिकअप उछलकर सडक़ से दूर जा गिरी और उसके परखच्चे उड़ गए। चालक व श्रमिक पिकअप में फंस गए। आस-पास के लोगों ने दोनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक पिकअप चालक की मृत्यु हो गई। फलसूण्ड (जैसलमेर) के श्यामपुरा निवासी घायल श्रमिक प्रहलादराम पुत्र नींबाराम को मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने परिजन को सूचित कर शव मोर्चरी में रखवाया। एसआइ मानाराम का कहना है कि पिकअप अजमेर जिले में भुण्डोल निवासी हीरासिंह रावत के नाम है। पुलिस ने परिजन से बात की तो हीरासिंह के ही पिकअप चालक होने की जानकारी मिली। उनके जोधपुर पहुंचने पर शव की शिनाख्त हो सकेगी। दोनों वाहन जब्त किए गए हैं।

यात्रियों ने पत्थर लगाए तो पचास मीटर दूर रूकी बस
पुलिस का कहना है कि पिकअप से भिड़ंत होने से तेज रफ्तार बस की हाइड्रोलिक पाइप फट गई। पूरा हाइड्रोलिक बहने से ब्रेक फेल हो गए। बस सडक़ पर ही दौड़ती रही। यात्रियों की जान सांसत में आ गई। गनीमत रही कि सामने से कोई अन्य बड़ा वाहन नहीं आया। चालक ने हैवी गियर लगाकर बस की रफ्तार कम की। बस में सवार कुछ युवक चलती बस से उतरे और टायरों के आगे पत्थर रख बस रोकी। करीब पचास मीटर दूर बस रूकी। तब सभी ने राहत की सांस ली।