
चुनाव से तीन दिन पहले मंगलवार को अलवर कांग्रेस में क्लेश हो गया। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के रोड शो के दौरान रामगढ़ विधायक जुबेर खान से पुलिस की ओर से की गई अभद्रता के मामले को लेकर पहले जुबेर खान ने अपनी पत्नी और पूर्व विधायक सफिया पर जुबानी तीर चलाए। उन्होंने पत्नी से कहा कि सफिया तुम भडक़ाने का काम मत करो और मुझे कलंक का रावण मत बनाओ।
अभद्रता मामले में प्रदर्शन से पहले मोतीडूंगरी स्थित कार्यालय पर बैठक हुई थी। बैठक में पूर्व विधायक सफिया ने टीकाराम जूली से सवाल किया कि आप या किसी बड़े नेता के साथ ऐसा होता तो क्या करते? इस पर जुबेर खान ने कार्यकर्ताओं से कहा कि कलंक का कारण रावण मुझे बनाना चाहते हो? जो व्यक्ति कांग्रेस, सोनिया, राहुल और प्रियंका से हमदर्दी रखता है। पूरा जीवन पार्टी के लिए दे दिया, उसे इस कलंक का रावण बनाना चाहते हो। मैं सफिया से भी कहता हूं कि तुम जिम्मेदार हो। भडक़ाने का काम मत करो, ये अच्छी बात नहीं है। पूरे लोग संघर्ष कर रहे हैं। दो दिन का चुनाव बचा है। मेरे नाम से चुनाव को बर्बाद करना चाहते हो। जुबेर की अंतिम दिनों में हत्या करने में लगे हो।
एसपी से वार्ता में भी हंगामा: बैठक के बाद सभी कांग्रेसी वाहनों से मिनी सचिवालय पहुंचे। यहां एसपी से वार्ता में ज्ञापन देते समय कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नोकझोंक हो गई। यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव दीनबंधु शर्मा ने पूर्व प्रधान रोहिताश्व चौधरी को पैकेज वाला नेता बता दिया। इसे लेकर कांग्रेस के दोनों पक्षों के बीच हंगामा हो गया। कुछ पदाधिकारियों व जुबेर खान की पत्नी पूर्व विधायक सफिया खान ने भी नाराजगी जताई। सफिया ने कहा कि ज्ञापन देने की जल्दी क्या थी, लेकिन लोगों को फोटो पोस्ट करके काम दिखाने हैं।
जांच के लिए एसआईटी गठित, सिपाही को छुट्टी भेजा: कांग्रेस नेताओं के साथ एसपी आनंद शर्मा ने बैठक की। एसपी ने कहा कि जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी है। दो दिन में जांच रिपोर्ट आने के बाद चुनाव आयोग को भेजेंगे।
जूली व जुबेर ने किया डैमेज कंट्रोल
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली व विधायक जुबेर खान ने सभी कार्यकर्ताओं को कार्यालय में बैठाया। जुबेर खान ने कहा कि पुलिस को काम करने दीजिए। दो दिन जांच होगी। एक सप्ताह में कार्रवाई होनी है। यदि कार्रवाई नहीं होगी तो 7वें दिन फिर प्रदर्शन होगा।
Updated on:
17 Apr 2024 12:16 am
Published on:
17 Apr 2024 12:10 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
