
हनुमानगढ़/पीलीबंगा। जिले में कोरोना वायरस के एक साथ 23 रोगी सामने आए हैं। पहली बार सर्वाधिक कोरोना वायरस के रोगी हनुमानगढ़ जिले में एक साथ सामने आए हैं। इनमें से 22 लोग पीलीबंगा के निवासी हैं। जोकि हरियाणा के हिसार में एक विवाह समारोह में शामिल होकर आए थे। ये सभी हिसार में 28 व 29 जून को एक शादी समारोह में शामिल हुए थे।
इसके बाद इनके परिवार के कुछ सदस्यों को बुखार की शिकायत हुई और हिसार में इनके 17 रिश्तेदारों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आने पर इन्होंने चिकित्सा विभाग को सूचित किया। शादी में शामिल होकर आए 24 जनों के सेम्पल कोरोना जांच के लिए बीकानेर भेजे। मंगलवार को इनमें 22 जने कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इनमें 14 महिलाएं व 8 पुरूष शामिल है। शेष 2 जनों के सेम्पल भी संदिग्ध होने के चलते पुन: जांच के लिए बीकानेर भेजे गए।
इसके अलावा एक रोगी जंक्शन के सुरेशिया इलाके में महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। गत दिनों में इनके परिवार में एक बुर्जुग की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जो कि मार्च में अपने रिश्तेदारों से मिलने पाकिस्तान गया था।
लॉकडाउन में वहां फंसने के कारण अभी कुछ दिन पहले ही वहां से लौटा था। जिसकी जांच करने पर कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। गौरतलब है कि जिले में अब तक 110 कोरोना वायरस के पॉजिटिव रोगी सामने आ चुके हैं। इनमें से 56 रोगी रिकवर हो चुके हैं।
श्रीगंगानगर के पदमपुर में तीन आए थे सामने
हरियाणा के हिसार में एक विवाह में शिरकत करने वाले पीलीबंगा के 22 जनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उसी विवाह में होकर आए श्रीगंगानगर जिले के पदमपुर के तीन जनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा इसी शादी में हनुमानगढ़ जिले के नोहर के तीन व सिलवाला खुर्द के 6 लोगों के शामिल होने की सूचना है। इन लोगों के मंगलवार को सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए।
सूत्रों की माने तो हनुमानगढ़ जिले के रावतसर व भादरा के भी कुछ हिसार के विवाह में शिरकत होने के बात सामने आ रही है। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर जिले के श्री डूंगरगढ के कई जनों के इसी शादी में शामिल होने की आशंका जताई जा रही है।
Published on:
07 Jul 2020 05:53 pm
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
