15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेवा कार्य से बनाएं व्यक्तित्व

सेवा कार्य से बनाएं व्यक्तित्व -जीतो यूथ विंग का राष्ट्रीय युवा सम्मेलन सम्पन्नपुणे/हुब्बल्ली

less than 1 minute read
Google source verification

हुबली

image

S F Munshi

Jan 17, 2020

सेवा कार्य से बनाएं व्यक्तित्व

सेवा कार्य से बनाएं व्यक्तित्व

पुणे/हुब्बल्ली
जीतो यूथ विंग का तीन दिवसीय राष्ट्रीय युवा सम्मेलन पुणे में संपन्न हुआ। इस सम्मेलन में कर्नाटक, केरल, गोवा, आंध्रप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, मुंबई, गुजरात, मध्यप्रदेश, पंजाब, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, दिल्ली सहित देशभर के अनेक राज्यों से जीतो यूथ के 2000 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया। इस दौरान हुब्बल्ली जीतो यूथ के सदस्यों ने चेयरमैन विनोद पटवा के नेतृत्व में भाग लिया। परिचय सम्मेलन के दौरान सभी प्रतिभागियों ने अपना-अपना परिचय दिया। जीतो अपेक्स यूथ के चेयरमैन रणजीत सोलंकी, कार्यदर्शी अनिल जैन, यूथ विंग के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अमृता तातेड़ तथा कार्यदर्शी राहुल जैन ने युवाओं को सेवा कार्यों के माध्यम से आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सेवा कार्य से अपना व्यक्तित्व बनाएं।
कार्यक्रम के मौके पर अनेक वक्ताओं ने युवाओं को अलग-अलग क्षेत्रों में कार्य करने के लिए प्रेरित किया। मुख्य रूप से सिद्धांत मोरे (मेड ओवर मार्केटिंग) सुमुखी सुरेश (एक्टर/कॉमेडियन) डॉ. विमल शाह (सीईओ बिडको अफ्रीका) अमित जैन, विजय भंडारी, अभय जैन, रजनीश जैन (सीएफओ रिलायंस जिओ) कनिका गोयल, राहुल बोथरा आदि ने युवाओं को संबोधित किया।
कार्यक्रम में हुब्बल्ली यूथ विंग के अध्यक्ष विनोद पटवा, कार्यदर्शी किशन कटारिया, आकाश संघवी, आशीष कटारिया, चिराग भंडारी, नवरत्न शाह, ऋषभ पालगोता, अरिहंत बोहरा, मेहुल टेलीसरा, दर्शन बाफना, दर्शन मुणोत, संभव नाहटा, राजेश तातेड़ व निश्चित आदि सदस्यों ने भाग लिया। सम्मेलन में भाग लेने के लिए आए युवाओं ने पुणे के आसपास 10 उद्योगों का भ्रमण किया और वहां हो रहे उत्पादन की जानकारी ली। कीनिया से आए विमल शाह ने समझाया कि विदेश में जन्म लेकर भी कोई व्यक्ति किस प्रकार अपने देश के प्रति दायित्व निभा सकता है। उन्होंने युवाओं को अफ्रीका देशों में व्यापर करने के लिए आमंत्रित किया।