
datia collector inspected nagar palika campus
दतिया. कलेक्टर रोहित सिंह गुरुवार को नगर पालिका के दफ्तर में औचक निरीक्षण करने जा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कर्मचारी के बैठक स्थल के नजदीक बेतहाशा गंदगी देखी तो वे भड़क गए। जगह-जगह थूक पड़ा है तो दीवारों पर मकड़ी के जाले लटके मिले। इस पर उन्होंने सीएमओ व सफाई प्रभारी को फटकार लगाते हुए कहा कि जब आप लोग अपने दफ्तर को साफ नहीं रख सकते तो शहर की सफाई की क्या उम्मीद की जा सकती है।
इससे पूर्व कलेक्टर ने शहर के पांच बड़े स्कूलों का औचक निरीक्षण किया । हरेक स्कूल में कोई न कोई खामी पाई गई। हायर सैकेण्डरी स्कूलों के प्राचार्य बच्चों की क्लास नहीं लेते। आए दिन शहर में गंदगी होने व सफाई अभियान चलाने की मांग की जा रही थी। इसी क्रम में कलेक्टर ने जानना चाहा कि आखिर शहर में सफाई की जिम्मेदारी लेने वाले कैसे बैठते हैं। इसी क्रम में वे गुरुवार की शाम नगर पालिका के दफ्तर जा पहुंचे। दरवाजे पर ही पाया कि उनकी कार के रास्ते में बाइकें लगी हुई हैं।
नपा दफ्तर के प्रवेश से पहले ही गंदा पानी व कीचड़ भरा हुआ है। जैेसे-तैेसे कलेक्टर , एसडीएम के साथ नपा के दफ्तर पहुंचे। स्टाफ रूम पर उन्होंने नजर डाली तो पाया कि जगह-जगह गंदगी थी , कचरे के साथ-साथ पान -तंबाकू की पीक पड़ी हुई थी। दीवारों पर मकड़ी के जाल लटक रहे है। दफ्तरों का निरीक्षण करने के बाद वे मीटिंग हाल में पहुंचे और सीएमओ समेत सभी अधिकारी-कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया। उनके कार्यों की प्रगति के बारे में पूछा। कलेक्टर ने शहर में बने कचरे के डस्टबिन, कचरे के पाइंट ,सफाई वाहनों , राशन , प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए जाने वाले आवास,पानी , सड़कों की स्थिति के बारे में भी चर्चा की।
अंधेरे में कराई जा रही थीं प्री बोर्ड की परीक्षा
स्कूलों में बोर्ड परीक्षाओं के हिसाब से पढ़ाई कराई जा रही या नहीं। समेत तमाम मामलों को देखने के लिए कलेक्टर रोहित सिंह गुरुवार की दोपहर शहर के डाइट समेत पांच स्कूलों में जा पहुंचे। उन्होंने ठंडी सड़क स्थित हायर सैकेण्डरी स्कूल क्रमांक दो व एक में पाया कि यहां प्री बोर्ड परीक्षा के दौरान पर्याप्त उजाला नहीं है। एमएलबी कन्या उमावि में रसायन की प्रयोगशाला में पुराने केमिकल भरे पड़े थे। गंदगी बेतहाशा थी । इससे वे काफी नाराज हुए । स्कूलों के निरीक्षण के दौरान पाया कि अधिकतर प्राचार्य स्कूल में बच्चों की क्लास नहीं लेते।
उन्होंने साथ में चल रहे जिला शिक्षा अधिकारी एसके श्रीवास्तव को निर्देशित किया कि शासकीय हाईस्कूल की प्राचार्य अनीता शर्मा को नोटिस देकर एक वेतनवृद्धि रोकें। इसके अलावा सभी स्कूलों में कुछ न कुछ खामी मिलने पर हायर सैकेण्डरी स्कूल क्रमांक एक के प्राचार्य मेहोरिया , हायर सैकेण्डरी क्रमांक दो के प्राचार्य उज्जैनियां व एमएलबी स्कूल की प्राचार्य गौरी देवराणी को नोटिस जारी करने को कहा । डाइट में कलेक्टर रोहित सिंह ने पाया कि यहां डीपीसी प्राइमरी व मिडिल स्कूलों के प्रधानाध्यापकों की बैठक ले रहे हैं। बैठक में उन्होंने प्रधानाध्यापकों से सख्त लहजे में कहा कि अगर बच्चों को एक से 20 तक पहाड़े नहीं आते तो ऐसे शिक्षक निलंबन के लिए तैयार रहें।
Published on:
17 Jan 2020 02:56 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
