
जेल से होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाएंगे-सोनी
अजमेर. प्रतापगढ़ उपकारागार में सवा सौ कैदियों के कोरोना संक्रमित मिलने पर हालात का जायजा लेने जा रहे पुलिस महानिदेशक(जेल) बी.एल. सोनी ने अजमेर में अपने अल्प प्रवास के दौरान बातचीत में जेलों से होने वाले अपराधों से सख्ती से निपटने का ऐलान किया। इस बीच उन्होंने अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल का संक्षिप्त निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को संतोषजनक बताया।
उन्होंने बताया कि प्रतापगढ़ उप कारागार में बड़ी संख्या में बंदी कोरोना संक्रमित मिले हैं। हालात का जायजा लेने प्रतापगढ़ जाने से पूर्व उन्होंने घूघरा स्थित हाई सिक्योरिटी जेल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने प्रतापगढ़ उप कारागार में 124 बंदी संक्रमित मिलने की जानकारी देते हुए चिकित्सा विभाग और जिला प्रशासन के साथ जेल में कोरोना संक्रमण की रोकथाम और सुधार के प्रयास किया जाना बताया। उन्होंने हाई सिक्योरिटी जेल की व्यवस्थाओं को संतोषजनक बताया।
जेलों से होने वाले अपराध रोकेंगे
एक दिन पहले ही जेल महानिदेशक का पदभार संभालने वाले सोनी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता जेलों से होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाने की होगी। जेल में मोबाइल का इस्तेमाल कर गैंग चलाने की कोशिश करने वाले अपराधियों से सख्ती से निपटते हुए उनके नेटवर्क को तोड़ेंगे। सोनी का एसपी अजमेर कुंवर राष्ट्रदीप, जेल अधीक्षक प्रीति चौधरी ने स्वागत किया। इस असवर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर) सुरेन्द्रकुमार भाटी, जेल प्रशिक्षण केन्द्र के प्राचार्य पारसमल जांगिड़ समेत अन्य जेल अधिकारी मौजूद थे।
मोबाइल इस्तेमाल में आई कमी
सोनी ने कहा कि जेल में मोबाइल बरामदगी के आंकड़ों का रिव्यू किया है। जो पूर्व की तुलना में कम है। उन्होंने कहा कि जेल में जीवंत परिदृश्य चलता है। सौ लोग हैं तो उनके लिए भोजन, पानी, कपड़ा, मेडिकल की व्यवस्थाएं की जाती हैं। इन सब इंतजामों में कुछ अवांछित वस्तुएं जाने की संभावना हमेशा रहती है। जेल की बाहरी सुरक्षा में तैनात आरएसी व भीतर जेल विभाग के जवान संतोषजनक कार्य कर रहे हैं।
जेल को बनाएंगे सुधार गृह
सोनी ने मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए जेल में आने वाले अपराधी में सुधार के प्रयास किए जाने की जरूरत भी बताई। इसके लिए सामाजिक संस्थाओं का सहयोग लिया जाएगा। जेल में जेमर के सवाल पर कहा कि तकनीक बदलती रहती है। पहले 2जी था, अब 4जी है, कल 5जी आएगा। ऐसे में तकनीक के बजाए निरन्तर तलाशी अभियान से ही मोबाइल फोन पर अंकुश लगाया जा सकता है।
Published on:
08 Jul 2020 01:02 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
