15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माहेश्वरी महिला मण्डल एवं टोंक विजयवर्गीय समाज ने जरूरतमंद लोगों को सामग्री वितरित की

जिला माहेश्वरी महिला मण्डल एवं टोंक विजयवर्गीय समाज की ओर से जरूरतमंद लोगों को सामग्री वितरित की गई।

2 min read
Google source verification
माहेश्वरी महिला मण्डल एवं टोंक विजयवर्गीय समाज ने जरूरतमंद लोगों को सामग्री वितरित की

माहेश्वरी महिला मण्डल एवं टोंक विजयवर्गीय समाज ने जरूरतमंद लोगों को सामग्री वितरित की

टोंक. जिला माहेश्वरी महिला मण्डल एवं टोंक विजयवर्गीय समाज की ओर से जरूरतमंद लोगों को सामग्री वितरित की गई। टोंक जिला माहेश्वरी महिला संगठन अध्यक्ष रेखा जाजू ने बताया की टोंक जिला माहेश्वरी महिला संगठन की ओर से टोंक मे हाथ रिक्शा चलाकर जीवन यापन कर रहे लोगों को शहर के पटेल सर्कल पर एकत्रित करके सभी को गरम कपड़े, जैकेट टोपे-मोजे, चप्पल व खाद्य सामग्री वितरित की गई।


कार्यक्रम की मुख्य अतिथी पूर्व सभापति लक्ष्मी जैन ने कहा की इस तरह का आयोजन शहर में पहली बार हुआ है। सभी को यथासंभव जरूरत मंद लोगों की सेवा करना चाहिए।इस दौरान टोंक जिला उपाध्यक्ष प्रेम लता मुन्दड़ा, विजयवर्गीय समाज अध्यक्ष सरिता विजयवर्गीय पूजा मुन्दड़ा, मिनाक्षी सोमाणी, अरुणा बिड़ला, हेमलता मुन्दड़ा मधु खटोड़ व रिक्शा चालक भुरा खां, फरीद, नदीम, मुन्ना, जुम्मा, अजीज, नाहिद आदि उपस्थित थे।

विद्यार्थियों को जर्सियों का वितरण
टोंक. राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय छान में स्टाफ की ओर से जर्सीका वितरण किया गया। प्रधानाचार्यचन्द्रप्रकाश विजय ने बताया कि कक्षा 6 से 8वीं तक के विद्यार्थियों को जर्सियों का वितरण किया गया। राजकीय आदर्श माध्यमिक विद्यालय बहीर में कक्षा एक से पांच तक के विद्यार्थियों को भामाशाह पशु पालन विभाग के पूर्वसंयुक्त निदेशक डॉ. शमशाम अली खान की ओर से जर्सियों का वितरण किया गया। इस दौरान प्रधानाध्यापिका राजेश्वरी चौधरी, रामजीवन जाट, निर्मला पारीक आदि मौजूद थे।

लायन्स क्लब ने बांटे ऊनी वस्त्र
निवाई. लायन्स क्लब की ओर से झिलाय और गुंसी में 152 विद्यार्थियों को ऊनी वस्त्र वितरित किए। क्लब उपाध्यक्ष ताराचंद बोहरा ने बताया कि ग्राम पंचायत झिलाय की ढाणी हरिपुरा में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में लायन्स क्लब द्वारा 72 बच्चों को ऊनी वस्त्र वितरित किए।

इसी प्रकार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुन्सी में लायन्स क्लब द्वारा 8 0 ऊनी वसत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर क्लब के चेयरपर्सन हुकमचंद जैन, कोषाध्यक्ष राधेश्याम जैन, शाला प्रधान पदमचंद जैन, किशन लाल गुर्जर, मोहनलाल गुर्जर, सुरेश चंद गुर्जर, रमेश चंद, राधेश्याम सहित कई ग्रामीण मौजूद थे। ए.सं.