17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंडा बिरयानी पर 10 हजार का जुर्माना, जानें पूरा मामला

अंडा बिरयानी पर 10 हजार का जुर्माना, जानें पूरा मामला

less than 1 minute read
Google source verification

जबलपुर। मुख्य रेलवे स्टेशन में प्रतिबंध के बाद भी वेंडर चोरी-छिपे अंडा बिरयानी बेच रहे हैं। यात्रियों को गुणवत्ताहीन खाद्य सामग्री परोसी जा रही है। इसकी शिकायत मिलने पर मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील श्रीवास्तव की टीम ने शुक्रवार को प्लेटफॉर्म में जांच की। रेल अधिकारियों को देखते ही अवैध वेंडर्स अंडा बिरयानी के पैकेट फेंककर भागने लगे। भीड़ का फायदा उठाकर दो वेंडर ट्रेन में घुसकर भाग गए। एक वेंडर को टीम ने पीछा करके दबोच लिया। टीम ने स्टेशन में वेंडर्स के लाइसेंस एवं उस पर बार कोड की जांच की। अनधिकृत वेंडर को पकडकऱ रेल पुलिस को सौंपा।

#live फिर बढ़ी कोरोना की दहशत शिक्षकों में शिक्षकों की बढ़ी जिम्मेदारी

रोक के बाद भी बिक रही थी अंडा बिरयानी, दो स्टॉल पर जुर्माना
वाणिज्य विभाग की कार्रवाई: मेघना केटरर्स में फिर मिली अनियमितता
टीम को जांच में मेघना केटरर्स की एक बार फि र अनियमितता मिली है। कुछ समय पहले की गई कार्रवाई में भी मेघना केटरर्स के वेंडर को अनधिकृत तरीके से अंडा बिरयानी बेचते पकड़ गया था। मंडल वाणिज्य प्रबंधक देवेश सोनी के अनुसार शुक्रवार को मुख्य स्टेशन के प्लेटफॉर्म-5 और 6 पर चल रहे स्टॉल में अवैध रूप से अंडा बिरयानी पाई गई। इस पर दोनों स्टॉल पर 10-10 हजार रुपए का जुर्माना किया गया है।

READ MORE- मप्र सरकार का बड़ा फैसला, कोरोना को कंट्रोल करने खुलेंगे 20 फीवर क्लीनिक

READ MORE- बड़ा हादसा टला, 15 टन एलपीजी भरा कैप्सूल पलटा, लोगों की धडकऩे बढ़ीं- देखें वीडियो

READ MORE- शहर में बनने वाला पहला रेल कोच रेस्टोरेंट, 24 घंटे खुला रहेगा