
जबलपुर। मुख्य रेलवे स्टेशन में प्रतिबंध के बाद भी वेंडर चोरी-छिपे अंडा बिरयानी बेच रहे हैं। यात्रियों को गुणवत्ताहीन खाद्य सामग्री परोसी जा रही है। इसकी शिकायत मिलने पर मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील श्रीवास्तव की टीम ने शुक्रवार को प्लेटफॉर्म में जांच की। रेल अधिकारियों को देखते ही अवैध वेंडर्स अंडा बिरयानी के पैकेट फेंककर भागने लगे। भीड़ का फायदा उठाकर दो वेंडर ट्रेन में घुसकर भाग गए। एक वेंडर को टीम ने पीछा करके दबोच लिया। टीम ने स्टेशन में वेंडर्स के लाइसेंस एवं उस पर बार कोड की जांच की। अनधिकृत वेंडर को पकडकऱ रेल पुलिस को सौंपा।
रोक के बाद भी बिक रही थी अंडा बिरयानी, दो स्टॉल पर जुर्माना
वाणिज्य विभाग की कार्रवाई: मेघना केटरर्स में फिर मिली अनियमितता
टीम को जांच में मेघना केटरर्स की एक बार फि र अनियमितता मिली है। कुछ समय पहले की गई कार्रवाई में भी मेघना केटरर्स के वेंडर को अनधिकृत तरीके से अंडा बिरयानी बेचते पकड़ गया था। मंडल वाणिज्य प्रबंधक देवेश सोनी के अनुसार शुक्रवार को मुख्य स्टेशन के प्लेटफॉर्म-5 और 6 पर चल रहे स्टॉल में अवैध रूप से अंडा बिरयानी पाई गई। इस पर दोनों स्टॉल पर 10-10 हजार रुपए का जुर्माना किया गया है।
Published on:
08 Jan 2022 01:53 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
