19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीन सौ विद्यार्थियों के नेत्र परीक्षण

80 बच्चों को देंगे नजर के चश्मे

less than 1 minute read
Google source verification
तीन सौ विद्यार्थियों के नेत्र परीक्षण

तीन सौ विद्यार्थियों के नेत्र परीक्षण

बेंगलूरु. अखिल भारत मानव सेवा ट्रस्ट एवं लॉयन्स क्लब के संयुक्त तत्वावधान में ऊपरपेट पुलिस स्टेशन के समीप डीवीवी गुजराती स्कूल में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में करीब 300 विद्यार्थियों की आंखों की जांच की गई तथा 80 स्कूली बच्चों को लॉयन्स क्लब की ओर से चश्मे वितरित किए जाएंंगे। ट्रस्ट की ओर से सामाजिक सरोकारों के तहत आयोजित शिविर में बतौर अतिथि राजस्थान संघ कर्नाटक की अध्यक्ष रतनीबाई मेहता, बाबूभाई मेहता, गौतमचंद ओस्तवाल, अशोक नागोरी, लॉयन्स क्लब के अध्यक्ष महावीर मेहता, मुंबई से अतुल शाह एवं साधुश्री ने भाग लिया। बाबूभाई मेहता ने आयोजन की सार्थकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नर में ही नारायण का सच्चा निवास है और नर सेवा नारायण सेवा है। ट्रस्ट अध्यक्ष रेणु रांका ने सभी का स्वागत किया। ट्रस्ट के मंत्री कांतिलाल खिंवसरा ने ट्रस्ट द्वारा विभिन्न मानव सेवा कार्यों की जानकारी दी। विद्यालय के प्रधानाध्यापक मंजुनाथ ने जैन समाज द्वारा मानव सेवा के कार्यों में अग्रणी रहने की सराहना की। सीमा पारख, गौरव पारख, मोनिका कुमट, भारती, रेखा पालगोता, दिलखुश बाफना, रेणुका, विद्या खारीवाल, शर्मीला मेहता व मानव रांका आदि ने कार्यक्रम की व्यवस्था संभाली। रेणु रांका एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा सभी अतिथियों को पर्यावरण की रक्षा के प्रतीक रूप में पौधे के गमले भेंट कर सत्कार भी किया गया। उपाध्यक्ष नीलम ललवानी ने आभार व्यक्त किया।