
अजीब मामला : बालिग हुआ तो कहा- पासपोर्ट पर चाहिए असली मां का नाम
भोपाल. क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में एक अजीब मामला पहुंचा। 18 वर्षीय युवक ने अपने दूसरे री-इश्यू पासपोर्ट के आवेदन के वक्त अपनी मां का नाम बदलने का आवेदन किया। आवेदक का कहना है कि पिछले दो पासपोर्ट पर उसकी सौतेली मां का नाम लिखा था, लेकिन अब मैं पासपोर्ट पर अपनी असली मां का नाम चाहता हूं। इस मामले में पासपोर्ट विभाग ने आवेदक को कोर्ट के आदेश की प्रति लाने को कहा है।
पासपोर्ट अधिकारी रश्मि बघेल ने बताया कि आवेदक का जन्म 1999 में हुआ था। परिजनों ने जब उसका पहला पासपोर्ट बनवाया तब वो माइनर था, इसलिए उसे पांच साल के लिए पासपोर्ट जारी किया गया। पांच साल बाद फिर पासपोर्ट री-इश्यू करवाया। उस वक्त भी आवेदक नाबालिग था। वहीं वर्ष 2019 में जब आवेदक बालिग हुआ तो उसने पासपोर्ट री-इश्यू कराने के लिए आवेदन किया। इस बार आवेदक ने जो दस्तावेज प्रस्तुत किए उसमें उसकी मां का नाम और जन्म स्थान दोनों बदला हुआ था।
ऐसा दस्तावेज पेश करो जो साबित करे कि तुम्हारी असली मां कौन है
पासपोर्ट अधिकारी ने बताया कि पुराने पासपोर्ट में जो बर्थ सर्टिफिकेट लगाया था, उसमें आवेदक का जन्म हॉस्पिटल में होना लिखा है। वर्तमान सर्टिफिकेट में आवेदक का जन्म घर पर होना लिखा है। इसके अलावा आवेदक की 10वीं की मार्कशीट पर भी उसकी सौतेली मां का ही नाम है। जब संबंधित अधिकारी ने जांच की तो आवेदक ने बताया कि मेरे मम्मी-पापा दोनों डॉक्टर हैं। जब मैं माइनर था तब उन्होंने पासपोर्ट बनवाया था, इसलिए मुझे जानकारी नहीं कि उन्होंने मेरे पासपोर्ट पर क्या लिखवाया। मामले में अब पासपोर्ट अधिकारी ने आवेदक को ऐसा दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा है जिसमें यह स्पष्ट हो कि उसकी असली मां कौन है। एक ही व्यक्ति के दो बर्थ सर्टिफिकेट जारी करने के मामले में विभाग की ओर से नगर निगम कमिश्नर से भी जवाब मांगा है। पासपोर्ट विभाग के मुताबिक इस मामले में अब आवेदक पर जानकारी छिपाने के एवज में पेनल्टी भी लगाई जा सकती है।
Published on:
18 Jan 2020 12:10 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
