
Traffic Rules: जान बचानी है तो अपना लें इन नियमों को
सिलवासा. पुलिस विभाग के तत्वाधान में सडक़ सुरक्षा सप्ताहके तहत शहर में जागरुकता रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से एनसीसी कैडेट एवं छात्राओं ने शहरी लोगों को यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक किया। रैली में शामिल बच्चे यातायात नियम के स्लोगन, बैनर एवं तख्तियां हाथों में लिए चल रहे थे।
प्रदेश में 11 जनवरी से सडक़ सुरक्षा सप्ताह चल रहा है। गुरुवार को पुलिस ग्राउंड पर जागरुकता रैली का शुभारंभ एसपी शरद भास्कर दराड़े एवं उच्च अधिकारी मनस्वी जैन ने हरी झंडी दिखाकर किया।
Must Read Related News;
वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग करना चाहिए
इस मौके पर एसपी ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करना सभी का कत्र्तव्य है। वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग करना चाहिए। बाइक पर दो से ज्यादा सवारी बैठकर सफर न करें। तेज रफ्तार में वाहन नहीं चलाना चाहिए। उन्होंने कहा कि शराब पीकर कतई वाहन न चलाएं, क्योंकि इससे हमेशा दुर्घटना रहने का अंदेशा रहता है। वाहन चलाते समय मोबाइल से बातचीत करने से बचें। इसके पश्चात जागरण रैली पुलिस ग्राउंड से प्रारम्भ होकर शहीद चौक, किलवणी नाका, झंडा चौक होते हुए पुलिस मुख्यालय पर समाप्त हुई।
छात्रों को दी यातायात नियमों की जानकारी
दमण. देशभर में 11 जनवरी से 17 जनवरी 2020 तक सडक़ सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है। इसके अंतर्गत श्री माछी महाजन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सडक़ सुरक्षा सप्ताह आयोजित किया गया. इसमें दमण पुलिस विभाग के निरीक्षक स्बास्टियन देवासिया ने छात्रों एवं उनके माता-पिता को यातायात नियमों की जानकारी दी।
Updated on:
16 Jan 2020 08:40 pm
Published on:
16 Jan 2020 07:40 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
