
मप्र टीम ने उठाई ओवरऑल चैंपियनशिप की ट्रॉफी
भोपाल. मप्र टीम के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यहां खेली गई 30वीं नेशनल सीनियर केनो स्प्रिंट चैंपियनशिप में ओवरऑल चैंपियनशिप जीती है। छोटे तालाब में खेली गई इस प्रतियोगिता के सीनियर महिला वर्ग में 138 अंकों के साथ मेजबान मप्र विजेता बना। 51 अंकों के साथ अंडमान एंड निकोबार टीम दूसरे स्थान पर रही। जबकि सीनियर पुरुष वर्ग में सर्विस स्पोट्र्स कंट्रोल बोर्ड की टीम ने विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर मप्र की टीम रही उसने कुल 74 अंक हासिल किए। पुरस्कार वितरण खेल मंत्री जीतू पटवारी ने किया।
अंजलि को स्वर्ण पदक
200 मीटर महिला सी-1 के फाइनल रेस में मप्र की अंजलि वशिष्ठ (0.52.22) ने पहला स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक जीता। उप्र की शिवानी (0.52.94) ने रजत और ओडिशा (0.55.26) ने कांस्य पदक जीता। 200 मीटर सी-4 महिला फाइनल रेस में मप्र (0.45.21) ने स्वर्ण, ओडिशा (0.47.72) ने रजत और असम (0.48.65) ने कांस्य पदक जीता। 200 मीटर महिला के-1 के फाइनल में मप्र की सोनिया देवी (0.46.52) ने स्वर्ण, अंडमान एंड निकोबार की रागिना कीरो (0.47.79) ने रजत और छत्तीसगढ़ (0.48.67) ने कांस्य पदक जीते। 200 मीटर महिला सी-2 के फाइनल में मप्र (1.15.06) ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। ओडिशा (1.17.96) ने रजत और असम (1.19.90) ने कांस्य पदक जीते।
के-4 के फाइनल के फाइनल में मप्र को स्वर्ण
200 मीटर महिला के-4 के फाइनल में मप्र की टीम (0.41.53) ने स्वर्ण, अंडमान-निकोबार (0.42.76) ने रजत और केरल (0.43.12) ने कांस्य पदक जीता। इस मौके पर भारतीय कयाकिंग एंड केनोइंग एसोसिएशन के महासचिव प्रशांत कुशवाह ने बताया कि ड्रेगन वोट की वल्र्ड चैंपियनशिप का आयोजन इंदौर में किया जाएगा। इसके बाद मप्र के ओरछा में राफ्टिंग केनो सलालम प्रतियोगिता का आयोजन 7 से 9 फरवरी तक किया जाएगा।
अनुपम के दोहरे प्रदर्शन से कनारा ने सिंगापुर को 40 रन से दी मात
भोपाल. विदिशा में खेली जा रही कनारा क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को मेजबान कनारा टीम ने ङ्क्षसगापुर को 40 रनों से पटखनी दी है। सिंगापुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। कनारा टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 170 रन का स्कोर खड़ा किया। उसकी ओर से अनुपम गुप्ता ने 31 रन का योगदान दिया। पूर्वज ने 30, नागेंद्र लोधी और राधे सेन 19-19 रन बना सके। कनारा के लिए राधे और पूर्वांश ने 70 रन की साझेदारी करते हुए स्कोर को 170 तक पहुंचाया। सिंगापुर के गेंदबाजों में एस संत आनंद ने पांच विकेट चटकाए। मनीष को दो सफलता मिली।
जवाब में सिंगापुर की टीम 36.5 ओवर में 130 रन पर सिमट गई। कनारा के लिए गेंदबाजी करते हुए अनुपम गुप्ता ने तीन विकेट लिए। राधे और नागेंद्र को दो-दो विकेट मिले। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार संयुक्त रूप से सिंगापुर के संतानन और कनारा के अनुपम गुप्ता को दिया गया।
Published on:
16 Jan 2020 11:01 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
