18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोडर से बैग चोरी कर भागा बदमाश, सीसीटीवी देखकर लोगों ने ढूंढ़ा, जमकर धुनाई कर किया पुलिस के हवाले

कोतवाली थाना क्षेत्र में एक बार फिर चोर-उचक्कों का गिरोह सक्रिय हो गया है। विगत दिवस बाजार से एक यात्री का रुपयों से भरा बैग एक बदमाश ने पार कर दिया था तो वहीं सराफा कारोबारी को ठगने का प्रयास किया गया। वहीं मंगलवार को खिरहनी चौकी से चंद कदम दूर एक बदमाश ने लोडर वाहन से बैग पार कर दिया। जिसे लोगों ने पकड़ लिया और जमकर आवभगत कर पुलिस के हवाले किया।

less than 1 minute read
Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

Jul 08, 2020

People caught the thief

People caught the thief

कटनी. कोतवाली थाना क्षेत्र में एक बार फिर चोर-उचक्कों का गिरोह सक्रिय हो गया है। विगत दिवस बाजार से एक यात्री का रुपयों से भरा बैग एक बदमाश ने पार कर दिया था तो वहीं सराफा कारोबारी को ठगने का प्रयास किया गया। वहीं मंगलवार को खिरहनी चौकी से चंद कदम दूर एक बदमाश ने लोडर वाहन से बैग पार कर दिया। जिसे लोगों ने पकड़ लिया और जमकर आवभगत कर पुलिस के हवाले किया।
खिरहनी चौकी प्रभारी पूजा उपाध्याय ने बताया कि राम जायसवाल निवासी सिंगरौली कटनी में लोडर वाहन लेकर बाजार करने आया था। मधुर कोरियर के पास वाहन लगवाकर लोडिंग करा रहा था। जब वह चालक को छोड़कर बाजार चला गया तभी वहां पर संतोष चौधरी निवासी खिरहनी पहुंचा और पलक झपकते बैग पार कर दिया। जिसमें 15 हजार रुपये नकद, जरुरी दस्तावेत आदि थी। कुछ देर बाद जब राम को बैग पार होने की सूचना लगी तो उसने आसपास लगे सीसीटी खंगाले। उसमें संतोष बैग लेजाते हुए दिखा। कुछ लोगों को उसकी फोटो दिखाई, फिर उसे खरहनी फाटक के समीप से घटना स्थल पर ले आए। उससे बैग वापस मांग, नहीं दिया। इस पर राम सहित अन्य लोगों ने जमकर धुनाई कर दी। पुलिस ने जब इससे पूछताछ की तो बताया कि लल्लू भैया के तलैया में बैग छिपाया है। आरोपी को वहां लेजाकर बैग बरामद किया गया।