16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैंट में प्लाट पर कब्जे को लेकर बवाल, मारपीट और फायरिंग, सपा नेता समेत 19 पर एफआईआर

कैंट में एक प्लाट के कब्जे को लेकर पीड़ित और सपा नेता पक्ष में मारपीट और हंगामा हो गया। आरोप है कि शहर के एक कारोबारी के पेट्रोलपंप पर मैनेजर सपा नेता ने अपने साथियों के साथ पीड़ितों पर लाठी डंडे और तमंचे से लैस होकर हमला कर दिया। हमले में महिला के पति का दांत टूट गया। थाना कैंट में सपा नेता समेत 19 हमलावरों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

2 min read
Google source verification
Play video

मारपीट का वीडियाे वायरल (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। कैंट में एक प्लाट के कब्जे को लेकर पीड़ित और सपा नेता पक्ष में मारपीट और हंगामा हो गया। आरोप है कि शहर के एक कारोबारी के पेट्रोलपंप पर मैनेजर सपा नेता ने अपने साथियों के साथ पीड़ितों पर लाठी डंडे और तमंचे से लैस होकर हमला कर दिया। हमले में महिला के पति का दांत टूट गया। थाना कैंट में सपा नेता समेत 19 हमलावरों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। हमलावरों पर जानलेवा हमला करने, फर्जी वसीयत के आधार पर भूमि हड़पने और धमकी देने के गंभीर आरोप हैं।

कैंट के ग्राम मोहनपुर ठिरिया निवासी सितवत परवीन पत्नी दुलारे अली ने वर्ष 2009 में आधे हिस्से की जमीन धनीराम पुत्र बुद्धी से खरीदी थी। आरोप है कि पीड़िता की बहन नसरीन बेगम ने उस जमीन को फर्जी वसीयत के आधार पर अपने पुत्र एजाज के नाम दान करा दिया। इस मामले में न्यायालय ने फर्जी दान पत्र को शून्य घोषित कर दिया था। इसके बाद पीड़त पक्ष कोर्ट गया। कोर्ट ने आरोपियों का दावा हिबानामा अवैध घोषित कर दिया। इसके बाद थाना कैंट में 28 मई 2025 को आरोपी सपा नेता और पेट्रोलपंप पर मैनेजर बिट्टन समेत कई लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी का मुकदमा दर्ज किया गया था।

रिपोर्ट दर्ज होने से बौखलाए आरोपियों ने की मारपीट

धोखाधड़ी और जालसाजी की एफआईआर दर्ज होने के बाद आरोपी पक्ष बौखला गया। शनिवार सुबह लगभग आठ बजे जब पीड़िता, उसका पति दुलारे अली, पुत्र कासिफ एवं परिजन मुरादन विवादित जमीन पर मौजूद थे। इसी दौरान नसरीन बेगम, बिट्टन अली, एजाज, इन्जमामुल हक, अनीश, माहरूख, नसीम अली, शबनूर तथा दस अन्य अज्ञात लोग असलहों से लैस होकर मौके पर पहुंचे और हमला बोल दिया।

जान से मारने की धमकी और मिस फायर का भी आरोप

आरोप है कि हमलावरों ने लाठी-डंडों से हमला करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान बिट्टन अली ने तमंचा निकालकर दुलारे अली के चेहरे पर प्रहार किया, जिससे उनके दांत टूट गए। एजाज ने सितवत पर गला दबाकर हत्या की कोशिश की। उसके पुत्र कासिफ ने रोका। इसी दौरान बिट्टन ने जान से मारने की नीयत से कासिफ पर गोली चला दी, जो बाल-बाल बच गया। कैंट पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिये हैं।