20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मराठा समाज के युवक-युवतियों ने दिया परिचय

समाज में सामूहिक विवाह अधिक से अधिक कर शादी-विवाह में होने वाली फिजूलखर्ची रोकने की बात कही

less than 1 minute read
Google source verification
मराठा समाज के युवक-युवतियों ने दिया परिचय

मराठा समाज के युवक-युवतियों ने दिया परिचय

रायपुर. छत्तीसगढ़ मराठा समाज के राज्य स्तरीय परिचय सम्मेलन में अनेक जगहों से शामिल होकर समाजजनों ने एकजुटता का संदेश दिया। इस दौरान समाज की युवक-युवतियों ने मनपसंद जीवन साथी के लिए खुलकर परिचय दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नागपुर से डॉं मूधोजी राजे भोंसले पहुंचे। उन्होंने समाज में सामूहिक विवाह अधिक से अधिक कर शादी-विवाह में होने वाली फिजूलखर्ची रोकने की बात कही।
नववर्ष मिलन और परिचय सम्मेलन में राज्यपाल अनुसुइया उईके शामिल हुईं तथा समाज के लोगों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान उनक ा तिलक कर स्वागत कियागया। मुख्य अतिथि मूधोजी ने सम्मेलन में युवाओं की अधिक संख्या को देखते हुए देश व समाज की तरक्की में विशेष योगदान बताया। प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष राजेश महाडिक, नंद किशोर भोसले, उषा ताई पवार, शारदा भोसले, महेन्द जादव, सुरेन्द डुकरे, दिनेश नलोडे, युवा अध्यक्ष नीरज इंले, राहुल डुकरे, आदित्य भोसले, मनीष भोसले, प्रांजल भोसले, अविनाश विकास ईशा, सोनी, आशीष व अन्य सदस्य उपस्थित थे।