
CHORI : टिफिन में छिपा कर 3.51 करोड़ के हीरे ले उड़े दो नेपाली युवक
सूरत. कतारगाम गोटालावाडी क्षेत्र के एक हीरा कारखाने से साढ़े तीन करोड़ रुपए की हीरों की चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कारखाने में काम करने वाले दो नेपाली युवक गुरुवार शाम हीरे लेकर फरार हो गए। शुक्रवार सुबह मामला सामने आने पर खलबली मच गई। दिन भर अपने स्तर पर खोजबिन के बाद कारखाने के संचालकों ने शाम को पुलिस से संपर्क साधा। पुलिस की अलग अलग टीमें छानबिन में जुट गई है।
मामले की जांच कर रहे पुलिस निरीक्षक एच.वी.गोहिल ने बताया कि लालदरवाजा रामबाग निवासी आरोपी राजू लुहार व महिधरपुरा जदाखाड़ी मंगलदीप अपार्टमेंट निवासी प्रकाश कुंवर पिछले १२-१५ वर्षो से गोटालावाड़ी स्थित एच.वी.के. इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड में काम करते थे। कंपनी के प्रबंधकों व मालिक को उन पर पूरा भरोसा था। गुरुवार शाम छह दूसरे फ्लोर के प्रबंधक दीप बढ़ेल ने राजू को बाइलिंग के लिए १२९६.३८ कैरेट हीरे दिए थे। शाम साढ़े छह बजे से सात बजे के दौरान बीस मिनट में राजु ने बाइलर से हीरे निकाल लिए। बाद में टिफिन बॉक्स में हीरे छिपा कर कारखाने के मेन गेट से निकल गया। सुबह सात बजे दीप बढ़ेल ने बाइलर देखा तो अलार्म बज रहा था। उसमें से कुल ३ करोड़ ५१ लाख ४५० हजार रुपए के हीरे गायब थे। राजू से संपर्क करने का प्रयास किया तो मोबाइल बंद मिला। सहकर्मी प्रकाश का संपर्क किया तो उसका भी मोबाइल बंद मिला। जबकि बाइलर डिपार्टमेटं में काम करने वाले अन्य तीन कर्मचारी थे। एक कर्मचारी मधुकर महाजन उसके पिता का देहांत होने के कारण पांच दिन की छुट्टी पर गया हुआ था। दीप से इस बारे में कंपनी के मुख्य प्रबंधक हितेश वघासिया, कंपनी के मालिक नागजी साकरिया को खबर मिलने पर उन्होंने खोजबिन शुरू की लेकिन दोनों का कोई अता पता नहीं मिला। इस पर शुक्रवार शाम उन्होंने कतारगाम थाने में घटना की प्राथमिकी दर्ज करवाई।
नियोजित साजिश के तहत की चोरी
पुलिस सूत्रों का कहना है कि राजू व प्रकाश दोनों मूल रूप से नेपाल के रहने वाले है। राजू पन्द्रह व प्रकाश बारह साल से कारखाने में काम करता था। दोनों सपरिवार सूरत में किराए के मकानों में रहते थे। पुलिस ने उनके घरों पर पड़ताल की तो दोनों के घरों पर ताले मिले। दोनों के परिवार भी गायब मिले। पुलिस को आशंका है कि लंबे समय से काम कर रहे होने के कारण कारखाने में सभी को उन पर भरोसा था। इसी का फायदा उठा कर उन्होंने चोरी की साजिश रची और फिर उसे अंजाम दिया।
नेपाल भागने की आशंका
पुलिस को आशंका के है कि चोरी के बाद दोनों नेपाल की ओर भागे होंगे। भागने के लिए उन्होंने रेलवे या बस में आरक्षण भी करवाया होगा। जिसके चलते क्राइम ब्रांच समेत कतारगाम पुलिस की अलग अलग टीमें बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन आदि की फुटेज व आरक्षण की लिस्टें भी खंगाल रही
Published on:
17 Jan 2020 10:16 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
