23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

“करोड़ो परिवारों की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर किया शहीद कैलाश यादव ने”

"इतिहास गवाह है कि जब-जब दुश्मन ने हिन्दुस्तान को आखें दिखाने की कोशिश की है तब-तब देश के जवानों ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया है।"

2 min read
Google source verification

image

Abhishek Gupta

Oct 04, 2016

Kailash Yadav

Kailash Yadav

उन्नाव. शहीद कैलाश यादव के नवनिर्मित शहीद स्मारक का अनावरण करने पूर्व सांसद अन्नू टण्डन सुल्तानपुर गांव पहुँची। जहाँ उन्होंने शहीद के परिजनों व उपस्थित जन समुदाय के बीच शहीद को श्रृद्धांजलि देते हुए स्मारक का अनावरण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिले के वीर युवा शहीद कैलाश यादव ने यह सिद्ध कर दिया है कि उन्नाव की धरती में देश के लिये मर मिटने वाले नौजवानों की कमी आज भी नहीं है। शहीद कैलाश युवा थे, भरा पूरा परिवार था। किन्तु देश के 100 करोड़ परिवारों की रक्षा के लिये उन्होने अपने परिवार को अनाथ कर देश की आन बान के लिये कुर्बान हो गये।

कैलाश का बलिदान स्वर्ण अक्षरों में अंकित

देश की सुरक्षा और देश का नागरिक चैन से अपने परिवार के साथ जिंदगी जिये। इसके लिये गंजमुरादाबाद के सुल्तान पुर निवासी स्व0 देशराज के सुपुत्र अमर शहीद कैलाश कुमार यादव ने 25 जून को कश्मीर के पम्पोर इलाके में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों से मोर्चा लेकर आतंकवादियों की मंशा में पानी फेरा और देश की खातिर अपनी शहादत दे दी। श्रीमती टण्डन ने कहा कि हिन्दुस्तान वीरों की धरती है। इतिहास गवाह है कि जब-जब दुश्मन ने हिन्दुस्तान को आखें दिखाने की कोशिश की है तब-तब देश के जवानों ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया है। उसके लिये चाहें उन्हें अपनी जान ही क्यों न गवानी पड़ी हो। श्रीमती टण्डन ने कहा कि धन्य है वह मां जिसने कैलाश जैसे वीर को जन्म दिया। पूर्व सांसद ने कहा कि उन्नाव की बलिदानी परम्परा में कैलाश का बलिदान स्वर्ण अक्षरों में अंकित हो गया।

शाल ओढ़ा सम्मानित किया शहीद की मां को

श्रीमती टण्डन ने अमर कैलाश कुमार यादव की माता शिव देवी, पत्नी किरण यादव को शॉल ओढ़ा कर सम्मान किया। सुल्तानपुर गांव के लोग स्मारक का लोकार्पण करते हुये इतने भावुक हो गये कि गगन भेदी नारों के साथ ’जब तक सूरज-चाँद रहेगा, कैलाश तेरा नाम रहेगा’ के नारे लगाने लगे जिस पर उनकी पत्नी भावुक हो गयी। उनको पूर्व सांसद ने ढांढस बंधाया।

कैलाश के स्मारक स्थल पर आकर गर्व महसूस हो रहा है

बार उन्नाव के पूर्व अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह ने भी शहीद कैलाश को श्रृद्धांजलि अर्पित करते हुये कहा कि आज शहीद कैलाश के स्मारक स्थल पर आकर गर्व महसूस हो रहा है और यह भी महसूस हो रहा है कि जब तक देश में हमारे जाबांज जवान देश की सीमा की रखवाली करेंगे तब तक देश के नागरिक चैन की नींद सो सकेंगे। पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि अन्नू टण्डन द्वारा शहीद का स्मारक बनवाकर उन्होंने शहीद को जो सम्मान दिया है। वह वास्तव में उनकी हमारे जवानों के प्रति संवेदना को व्यक्त करता है।

स्मारक बनाकर पूर्व सांसद सांसद ने दी सच्ची श्रद्धांजलि

क्षेत्रीय नागरिकों ने पूर्व सांसद अन्नू टण्डन का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि जिस प्रकार शहीद का स्मारक बनवाकर अन्नू टण्डन ने मिसाल पेश की है। वह उन जनप्रतिनिधियों के लिये सबक है। जो शहीद के शव के पास फोटो व सेल्फी खिचवाकर सोशल मीडिया में अपना सिक्का जमाने की कोशिश करते हैं। सच्ची सलामी तो शहीद का स्मारक बनवाकर अन्नू टण्डन ने दी है।

इस मौके पर अमर कैलाश कुमार यादव की माता शिव देवी, पत्नी किरण यादव, पुत्र अभय व तेजस, भाई अवधेश, गिरजेश व विनय यादव सहित कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री वीर प्रताप सिंह, अंकित परिहार, कमल तिवारी, तुफैल अहमद, डा0 सूर्य नारायण यादव, राज कुमार लोधी, पूर्व महामंत्री बार उन्नाव हृदय प्रकाश श्रीवास्तव, व बार उन्नाव पूर्व अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह, प्रवक्ता अजय श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या कांग्रेसी व ग्रामीण उपस्थित रहे।