देर रात बाल संरक्षण इकाई को जानकारी मिली कि सदर कोतवाली क्षेत्र के हरदोई पुल पर एक मासूम बच्चा पानी में खड़ा भीग रहा है। बाल संरक्षण अधिकारी संजय कुमार मिश्रा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया सूचना मिलने पर मौके पर गई चाइल्डलाइन की टीम ने बच्चे से बातचीत की और उसे अपने साथ लेकर चाइल्ड लाइन आ गई। खाना-पीना खिलाने के बाद आज उसे मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। जहां से उसे सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। बाल शिक्षण अधिकारी के अनुसार बच्चे की उम्र लगभग 12-13 साल की है। जो सिविल लाइन स्थित खजुरिया बाग में का रहने वाला बता रहा है। बाल संरक्षण अधिकारी संजय कुमार मिश्रा ने बताया…