23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस एक्सप्रेस ट्रेन के साथ रची गई थी खौफनाक साजिश, अधिकारियों में हड़कंप, इमरजेंसी ब्रेक न लगी होती तो…

आईजी जीआरपी उत्तर रेलवे ने जताई आशंका...

2 min read
Google source verification
Big Expose in Amrapali Express conspiracy Unnao News

इस एक्सप्रेस ट्रेन के साथ रची गई थी खौफनाक साजिश, अधिकारियों में हड़कंप, इमरजेंसी ब्रेक न लगी होती तो...

उन्नाव. क्या लूट और डकैती की घटना को अंजाम देने के लिए लोहे की रेल पटरी को कानपुर लखनऊ की डाउन रेल पटरी पर रखा गया था। यदि यह स्थिति आती है तो भविष्य बड़ा ही खतरनाक होगा। जब लूट या डकैती की घटना को अंजाम देने के लिए रेलगाड़ी को दुर्घटनाग्रस्त किया जाने लगेगा। जैसा कि आईजी उत्तर रेलवे विजय प्रकाश का कहना है। जांच कराने के बाद मामला अस्पष्ट होगा कि आखिरकार रेल पटरी को कानपुर लखनऊ के डाउन रेल मार्ग पर क्यों रखा गया था। आईजी राजकीय रेलवे पुलिस उत्तर रेलवे कानपुर लखनऊ रेल मार्ग पर आम्रपाली एक्सप्रेस को दुर्घटनाग्रस्त करने की साजिश को नाकाम होने के बाद मौके पर निरीक्षण करने आए थे।

आधा दर्जन लोगों के शामिल होने की संभावना

निरीक्षण के बाद आईजी विजय प्रकाश ने मौके पर मौजूद पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि कानपुर लखनऊ रेल मार्ग पर लोहे की पटरी रखने की घटना में कम से कम पांच छह लोग शामिल हैं। उनका मानना था कि एक या दो व्यक्ति इस घटना को नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि इस बात की भी जानकारी प्राप्त की जा रही है कि इसके पूर्व इस रूट पर जितने भी लूट डकैती है, चोरी की घटनाएं हुई हैं, जो जेल में बंद हैं या बाहर हैं। उनमें शामिल लोगों के विषय में रेलवे पुलिस से पूछताछ की गई है। उनका वेरिफिकेशन चल रहा है। कुछ बदमाशों के विषय में पता है जो इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देते हैं। विजय प्रकाश ने कहा कि आतंकवादी घटनाओं से इनकार किया जा सकता है।

स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर होगी विवेचना

चोरी और लूट की घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से यह घटना की गई है। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर विवेचना की जा रही है। जल्द से जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा। प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि जीआरपी पहले से ही रेल पटरी की गस्त करती चली आ रही है। इसी उद्देश्य से गस्त कराई भी जाती है। उन्होंने कहा कि गश्त में शामिल सिपाहियों के निकलने के 10 मिनट बाद सुनियोजित तरीके से डाउन रेल लाइन पर लोहे की पटरियों को रखा गया है। क्या गाड़ियों को पलटा कर लूट की घटना को अंजाम देने की कोशिश थी पर आईजी विजय प्रकाश ने कहा यह जांच का विषय है जांच के बाद खुलकर सामने आएगा इस मौके पर पुलिस अधीक्षक उन्नाव पुष्पांजलि देवी भी मौके पर मौजूद थी।