23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फतेहपुर

खनन: वैध-अवैध के बीच उलझा प्रशासन, नहीं कर पा रहा तय

राजस्व विभाग का दावा, खनन फतेहपुर की सीमा में

Google source verification

फतेहपुर. खनन को लेकर सरकार की सख्ती का प्रशासनिक अमले पर कोई असर होता नहीं दिख रहा है। जनपद के कल्याणपुर थाने के गुनीर गांव में गंगा नदी से बालू खनन का मामला फतेहपुर और उन्नाव जनपद की सीमा को लेकर उलझा है, तो वहीं प्रशासनिक अमला वैध एवं अवैध के बीच उलझा है। राजस्व विभाग के अधिकारी की रिपोर्ट के बावजूद अधिकारी इस निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पा रहे कि उक्त खनन वैध है अथवा अवैध। पिछले कई दिनों से उन्नाव और फतेहपुर की सीमा की माप किए जाने के बाद राजस्व विभाग की टीम दावा कर रही है कि खनन फतेहपुर की सीमा में ही हुआ है, वहीं बिंदकी तहसीलदार प्रमेश श्रीवास्तव ने अपनी जांच रिपोर्ट में 11500 घन मीटर अवैध खनन की पुष्टि करते हुए खनन माफिया मेसर्स श्याम इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर गोपाल पाण्डेय के खिलाफ कठोर कार्रवाई की संस्तुति की है। जांच रिपोर्ट के बावजूद जनपद के आला अधिकारी खनन माफियाओं के पक्ष में रिपोर्ट करते दिख रहे हैं। राजस्व टीम में शामिल कानूनगो दावा कर रहे हैं कि पूरा खनन अवैध तरीके से फतेहपुर की सीमा में ही हुआ है और सम्बन्धित तहसीलदार ने भी राजस्व टीम द्वारा की गई पैमाइश को सही मानते हुये खनन माफिया के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की स्पष्ट संस्तुति की है, लेकिन खनन अधिकारी सब पर पानी फेरते हुए अपने ही जनपद फतेहपुर की जमीन को उन्नाव जनपद में दर्ज कराने की कवायद में जुटे हैं।

 

By: Rajesh Singh