17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिहार के सुपर थर्टी आनंद कुमार छात्रों के सवालों का देंगे जवाब

लखनऊ के अंतर्राष्ट्रीय बोर्ड बौद्ध संस्थान गोमती नगर लखनऊ में आयोजित होगा कार्यक्रम, कलाम का भारत विषय पर आयोजित सेमिनार में जुटेंगे दिग्गज  

2 min read
Google source verification
अंतर्राष्ट्रीय बोर्ड बौद्ध संस्थान गोमती नगर लखनऊ

बिहार के सुपर थर्टी आनंद कुमार छात्रों के सवालों का देंगे जवाब

उन्नाव. लखनऊ के अंतर्राष्ट्रीय बोर्ड बौद्ध संस्थान गोमती नगर लखनऊ में बिहार के सुपर थर्टी आनंद कुमार छात्रों के सवालों का जवाब देंगे। मौका है डॉक्टर ए. पी. जे. अब्दुल कलाम की याद में एक दिवसीय सेमिनार "ए. पी. जे. अब्दुल कलाम के सपनों का भारत और राष्ट्र निर्माण में शिक्षा की भूमिका" का आयोजन। आज 15 अक्टूबर को होने वाले कार्यक्रम को उनकी 88वीं जयंती के मौके पर तालीमी बेदारी द्वारा किया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान गोमतीं नगर लखनऊ में हो रहे सेमिनार के मुख्य अतिथि सुपर 30 पटना बिहार के आनंद कुमार होंगें। तालीमी बेदारी के महामंत्री निहाल अहमद ने बताया कि उक्त सेमिनार में देश भर के जाने माने शिक्षाविद व सामजिक कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे। श्री निहाल ने बताया कि सेमिनार में विशिष्ट अतिथि के रूप में लखनऊ एरा युनिवर्सिटी के वाईस चांसलर प्रो. अब्बास अली मेहदी, सोशल एक्टिविस्ट और उद्यमी अख्तर हुसैन दुबई होंगे, केएमसी उर्दू अरबी फारसी युनिवर्सिटी के पूर्व वाइस चांसलर अनीस अंसारी आज शाम मिलोगे। संचालन तालीमी बेदारी के प्रदेश अध्यक्ष सग़ीर ए खाकसार करेंगें।

जनपद से कार्यक्रम में भाग लेने जा रही टीम के सदस्य आरिफ बेग ने बताया भारत को विश्वगुरु बनाने के लिए हमे डॉ कलाम के बताए हुए रास्ते पर चलना होगा। तभी हम सुपर पावर बनकर विश्व पटल पर अपनी अलग पहचान बनाएंगे। उन्होंने बताया कि लगभगा 25 पीसीएस, 12 आईएएस, करीबन 18 यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर, दर्जनों रिटायर आईएएस आ रहे है। जो अपने विचार प्रस्तुत करेगें। तालीमी बेदारी के संगठन मंत्री डॉ शेख अकील ने बताया की सेमिनार में मेधावी छात्र छात्राओं को उक्त सेमिनार में सम्मानित किया जाएगा। डॉ आरिज़ क़ादरी ने बताया कि समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वालों को भी सम्मानित किया जाएगा। संस्था के अध्यक्ष डॉ वसीम अख्तर ने बताया कि सेमिनार में आईआईटी की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए एक घंटे का अलग से कांउसलिंग का प्रोग्राम भी रखा गया है, जिसमें सुपर 30 के आनंद कुमार छात्रों के सवालों का जवाब भी देंगे। श्री अख्तर ने बताया कि इस सेमिनार का मुख्य उद्देश्य कलाम साहिब के सपनों के भारत को साकार करने की दिशा में एक कदम है। उनकी सोंच और उनके दर्शन समस्त मानवता के लिए हैं।