
Sakshi Maharaj
उन्नाव. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के पक्ष में अक्सर बोलने वाले भाजपा सांसद साक्षी महाराज को जान से मारने की धमकी मिली है। शनिवार को उनके पास एक फोन कॉल आई है, जिसमें उन्हें बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी देने वाले ने साक्षी महाराज से कहा कि राम मंदिर प्रकरण में बयानबाजी बंद करें, नहीं तो बम से उड़ा दिए जाएंगे। राम मंदिर कोई नहीं बनवा सकता है। इस मामले में भाजपा में हड़कंप मच गया है। साक्षी महाराज ने तुरंत पुलिस में इसकी लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई है।
शाम को आई कॉल-
सांसद साक्षी महाराज ने बताया कि शनिवार शाम 4.40 बजे से लेकर 4.45 बजे तक धमकी देने वाली से बात हुई। फोन रिसीव करते ही उसने अपना नाम अली अजलौनी बताया और खुद को डी-कम्पनी से जुड़े होने की बात कही। फोन पर उसने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि अपनी बयानबाजी बंद करो नहीं तो, तुम्हें और आश्रम को बम से उड़ा दूंगा।
पुलिस को दो तहरीर-
उन्नाव से भाजपा सांसद ने अपने बयान में कहा कि मामला गंभीर है इसलिए डीएम और एसपी को इस बारे में अवगत कराया है। मोहान विधायक ब्रजेश रावत को तहरीर देकर रिपोर्ट लिखाने के लिए भी भेजा है। साक्षी महाराज ने इस मामले में कहा कि अयोध्या आंदोलन एक बार फिर से अपने चरम पर है, इसलिए आतंकवादी बौखलाए हुए हैं।
शुक्रवार को भी आई थी कॉल-
सांसद ने कहा कि मैं हिंदुत्व और अयोध्या मुद्दे को लेकर हमेशा अपनी बात बेबाकी से कहता हूं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात 10 बजकर 45 मिनट पर किसी अली का फोन आया लेकिन उन्होंने उठाया नहीं। सांसद ने कहा मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि रविवार को अयोध्या में होने वाली धर्मसभा कुशलतापूर्वक संपन्न हो। वहीं एसपी हरीश कुमार ने इस बारे में कहा है कि मामला जानकारी में आया है। आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
Updated on:
24 Nov 2018 10:03 pm
Published on:
24 Nov 2018 09:19 pm
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
