
पशु तस्करों के लिए वन विभाग का जंगल बना स्लाटर हाउस, जहां चाहा किया मनमुताबिक काम
उन्नाव. जनपद में गोवंशीय पशुओं के अवशेष मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए। गोवंशीय पशुओं के अवशेष देखकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पशु डॉक्टर को बुलवाया। पशुओं के अवशेष का पोस्टमार्टम कराया गया। वही शव को जेसीबी से गड्ढा खुदवाकर दफन करा दिया गया। घटना के बाद क्षेत्र में रोष व्याप्त है हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने मौके पर जाकर अपना रोष व्यक्त किया। थाना अध्यक्ष से बातचीत करके दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। जनपद में पशुओं के अवशेष मिलने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। एक सप्ताह पूर्व असोहा थाना क्षेत्र के निर्मचा गांव में स्थित जंगल में बड़ी संख्या में गोवंशीय पशुओं के अवशेष मिले थे। जहां मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा था। सोहरामऊ थाना क्षेत्र में एक बार फिर अवशेष मिलने से स्थानीय लोगों के साथ हिंदू संगठनों में रोष व्याप्त है। पुलिस इन घटनाओं से सबक नहीं ले रही है और ना ही दोषियों के खिलाफ कार्यवाही कर पा रही हैं।
सोहरामऊ थाना क्षेत्र के मौहारी के जंगल की घटना
घटना सोहरामऊ थाना क्षेत्र के गांव मौहारी का है। जंगल में जानवर चराने गए ग्रामीणों को मोहारी के जंगल में जगह-जगह पशुओं के कटे हुए अवशेष मिले। जिसकी सूचना जंगल में आग की तरफ से क्षेत्र में फैल गई। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। सूचना पाकर मौके पर सोहरामऊ थाना पुलिस पहुंच गई। निरीक्षण के दौरान 11 गोवंशीय पशुओं के कटे हुए अवशेष मिले। जिसमें उनके सिर व अन्य अन्य अंग शामिल हैं। ग्रामीणों के आक्रोश को देख कर सोहरामऊ थाना पुलिस ने और अधिक पुलिस फोर्स की मांग की।
अजगैन थानाध्यक्ष मय दल बल के साथ पहुंचे
जिस पर मौके पर अजगैन कोतवाली प्रभारी मय दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए। ग्रामीण गोवंशीय पशुओं के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। जानकारी मिलने पर हसनगंज क्षेत्राधिकारी भीम कुमार गौतम भी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए उन्होंने मुकदमा पंजीकृत कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन दिया। क्षेत्राधिकारी ने पशु चिकित्सकों को बुलाकर गोवंशीय पशुओं के अवशेष का पोस्टमार्टम कराया और जेसीबी से गड्ढा करा कर जंगल में पशुओं को दफन करा दिया। सोहरामऊ थाना पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया है।
वन विभाग का घना जंगल अराजक तत्वों का केंद्र
मोहारी का जंगल लखनऊ कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित टोल प्लाजा के निकट है। टोल टैक्स से बचने के लिए वाहन इस मार्ग का प्रयोग करते हैं।अराजक तत्वों की चहल कदमी मोहारी बाग में अक्सर दिखाई पड़ती है। जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को देते रहते हैं। परंतु इस दिशा में कोई ध्यान नहीं दिया गया। टोल प्लाजा पर भी पुलिस की पिकेट ड्यूटी बनी रहती है। लेकिन पशु तस्कर पूरे घटना को अंजाम देने के बाद मौके से निकल भागे और पुलिस को इसकी भनक नहीं लगी। जिस पर भी सवालिया निशान लगता है। घटनास्थल पर पानी की बोतल व खाने पीने की सामग्री मिली। जिससे यह स्पष्ट है कि पशु तस्करों द्वारा आराम से घटना को अंजाम दिया गया।
हिंदू जागरण मंच ने घटनाओं को रोकने की मांग की
जनपद में लगातार हो रही बस गोवंशीय पशुओं की हत्या से हिंदू संगठनों ने विरोध किया है। उन्नाव में पशु तस्करों की रोकथाम नहीं लग पा रहा। सोहरामऊ थाना क्षेत्र के भजन खेड़ा गांव के मोहारी भाग वन विभाग के जंगल मे बड़ी संख्या में पशुओं के अवशेष मिलने से ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया। सूचना मिलने पर हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री व प्रभारी विमल द्विवेदी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने सोहरामऊ थानाध्यक्ष से बात की। विमल द्विवेदी ने बताया कि थानाध्यक्ष के अनुसार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है। हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने गोवंशीय पशुओं के साथ हो रही निर्दयता की घटना को रोकने की मांग की है।
Updated on:
08 Jul 2018 08:49 pm
Published on:
08 Jul 2018 05:12 pm
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
