18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां है सूर्योदय, सूर्यास्त, दिशा शूल, राहू काल, नक्षत्र, योग, करण, चंद्रमा, भद्रा, व्रत त्यौहार की जानकारी

- ज्योतिषाचार्य शंकर दयाल त्रिवेदी ने दी आज की तिथि के संबंध में पूर्ण जानकारी

less than 1 minute read
Google source verification
यहां है सूर्योदय, सूर्यास्त, दिशा शूल, राहू काल, नक्षत्र, योग, करण, चंद्रमा, भद्रा, व्रत त्यौहार की जानकारी

यहां है सूर्योदय, सूर्यास्त, दिशा शूल, राहू काल, नक्षत्र, योग, करण, चंद्रमा, भद्रा, व्रत त्यौहार की जानकारी,jd istitute modal cat walk kartey,jd istitute modal cat walk kartey,यहां है सूर्योदय, सूर्यास्त, दिशा शूल, राहू काल, नक्षत्र, योग, करण, चंद्रमा, भद्रा, व्रत त्यौहार की जानकारी,यहां है सूर्योदय, सूर्यास्त, दिशा शूल, राहू काल, नक्षत्र, योग, करण, चंद्रमा, भद्रा, व्रत त्यौहार की जानकारी

उन्नाव. ज्योतिषाचार्य शंकर दयाल त्रिवेदी ने श्री बाबा फटहेश्वर महादेव जी की जय के साथ प्रातः वंदन किया है और उन्होंने कहा है कि आज आपको बाबा केदार का आशीर्वाद प्राप्त होगा। इसके साथ उन्होंने आज के पंचांग के विषय में पूर्ण जानकारी दी। जिसमें सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त, दिशा शूल, राहू काल, नक्षत्र, योग, करण, चंद्रमा, भद्रा, व्रत त्यौहार की जानकारी शामिल है

ज्योतिषाचार्य शंकर दयाल त्रिवेदी से मिली जानकारी के अनुसार व्रत उपवास और तीज त्यौहार इस प्रकार हैं -

माघ मास, कृष्ण पक्ष

सूर्य दक्षिणायन, दक्षिण गोल

हेमन्त ऋतु

सूर्योदय : प्रातः 06:49 बजे

सूर्यास्त : सांय :05:28 बजे

दिशा शूल : पूर्व दिशा

राहु काल : प्रातः 07:30 बजे से प्रातः 09:00 बजे तक

दिनांक : 13 जनवरी 2020

वार : सोमवार

तिथि : तृतीया सांय:05:33 बजे तक

नक्षत्र : अश्लेषा प्रातः 09:55 बजे तक

योग : प्रीति प्रातः 07:25 बजे तक

करण : वणिज प्रातः 06:54 बजे तक

चंद्रमा : कर्क राशि में प्रातः 09:55 बजे तक

भद्रा : प्रातः 06:54 बजे से सांयः 05:33 बजे तक

व्रत त्यौहार : सौभाग्य सुन्दरी व्रत, लोहिणी