
मम्मी मर गई, पापा ने मारा है, 5 साल की बेटी ने बताया, एसपी ने कहा सुसाइड..., जानें पूरा मामला,,,मम्मी मर गई, पापा ने मारा है, 5 साल की बेटी ने बताया, एसपी ने कहा सुसाइड..., जानें पूरा मामला,मम्मी मर गई, पापा ने मारा है, 5 साल की बेटी ने बताया, एसपी ने कहा सुसाइड..., जानें पूरा मामला
मम्मी मर गई, पापा ने मारा, मम्मी की गले में साड़ी बांध कर मार दिया, पापा मम्मी को मारते थे, बहुत नशा करते थे। बातचीत के दौरान मृतक विवाहिता की बेटी ने यह जानकारी दी। मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के किला चौकी का है। किला निवासी आराधना गुप्ता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बेटी का कहना है कि पापा ने मारा है। लेकिन मृतका ने सुसाइड नोट छोड़ा है। जिसमें लिखा है कि हमें मरने के लिए मजबूर कर दिया है। जैसे हम तड़प तड़प कर मरने जा रहे हैं, वैसे इसे भी तड़पा तड़पा कर सजा दी जाए। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे भजन परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। उन्होंने कहा कि इसके पहले भी लड़ाई हो चुकी है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आराधना गुप्ता के सुसाइड नोट में लिखा है कि उसका पति उसे रोज शराब के नशे में मारता पीटता है। जिससे तंग आकर वह मरने जा रही है। अपनी बेटी को बहुत प्यार करती है। हमारी और हमारी बिटिया की जिंदगी बर्बाद कर दी है। अपनी बिटिया को बहुत प्यार करते हैं। अफसोस है हम अपनी बिटिया के साथ नहीं रह पाए। उसका सपना था कि अपनी बिटिया को पुलिसवाला बनाएंगे। हमारी बिटिया हमारा सपना जरूर पूरा करें। आराधना ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि हमारी बेटी को पति को ना दिया जाए, मायके वालों को दे दिया जाए। अपने पत्र में मम्मी पापा से इंसाफ दिलाने की बात लिखी है।
कानपुर के महाराजपुर से आए पिता अजय गुप्ता ने बताया कि उनकी बेटी का गला दबाकर मार दिया गया है। सूचना मिलने के बाद वह मौके पर पहुंचे तो बेटी मृत्त अवस्था में मिली इसके पहले की लड़ाई की खबरें मिलती थी। एक बार हुआ अपनी बेटी को साथ लेकर भी गए। लेकिन दामाद के ऊपर इसका कोई असर नहीं पड़ा। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर किया है। वहीं आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
Published on:
27 Jul 2022 09:49 pm
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
