उन्नाव

कोरोना के दौरान बंद की गई ट्रेनें नहीं आई पटरी पर, कानपुर लखनऊ के बीच 14 की जगह पांच का संचालन

Daily passengers facing problems due to non-operation of MEMU train कानपुर-उन्नाव-लखनऊ के बीच 2019 में 14 मेमू और पैसेंजर ट्रेनें चलती थी। कोविड-19 संक्रमण दौरान कई ट्रेनों को बंद कर दिया गया था।‌ जिन्हें शुरू नहीं किया गया। अयोध्या और बनारस की ट्रेन भी पटरी पर नहीं आई।

2 min read
Apr 29, 2025

Daily passengers facing problems due to non-operation of MEMU train कानपुर-उन्नाव-लखनऊ के बीच चलने वाले दैनिक यात्रियों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। कोविड-19 के पहले कानपुर से उन्नाव होते हुए लखनऊ के बीच 14 जोड़ी पैसेंजर गाड़ी चलती थी। जिनका लाभ गंगा घाट, मगरवारा, सोनिक, अजगैन, जैतीपुर, कुसुंबी, हरौनी, पिपरसंड, अमौसी, मानक नगर के दैनिक यात्रियों को मिलता था। लेकिन कोरोना काल के समय तमाम गाड़ियां बंद कर दी गई। आज स्थिति यह है कि कानपुर से उन्नाव होते हुए लखनऊ जाने के लिए केवल चार पैसेंजर ट्रेनें है। जिनमें झांसी लखनऊ पैसेंजर भी शामिल है। बंद होने वाली ट्रेनों में कानपुर अनवरगंज से फैजाबाद अयोध्या कैंट इंटरसिटी (14221, 14222) और कानपुर से बनारस (24227, 24228) के बीच चलने वाली वरुणा एक्सप्रेस भी शामिल है। ‌

उत्तर प्रदेश के उन्नाव के जिला दैनिक यात्री संघ के जिलाध्यक्ष मुर्तजा हैदर रिज़वी ने बताया कि मेमू ट्रेन दैनिक यात्रियों के लिए लाइफ लाइन थी। जिसका लाभ गरीब किसान मजदूर को मिलता था कम पैसे में उनकी यात्रा हो जाती थी। एक्सप्रेस ट्रेन छोटे स्टेशनों पर रुकती नहीं है। इस समय केवल तीन मेंबर ट्रेन चल रही है। उन्होंने कोरोना कल के दौरान बंद की गई सभी मेमू ट्रेनों को चालू करने की मांग की है।

अनवरगंज कानपुर उन्नाव लखनऊ के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन

कानपुर लखनऊ के बीच 64201 लखनऊ कानपुर, 55325 लखनऊ कासगंज, 64251 लखनऊ कानपुर, 64203 लखनऊ कानपुर, 64235 बाराबंकी कानपुर, 64205 लखनऊ कानपुर, 64207 लखनऊ कानपुर, 64209 लखनऊ कानपुर, 64 253 ऐशबाग कल्याणपुर, 64211 लखनऊ कानपुर, 51814 लखनऊ झांसी, 64255 लखनऊ कल्याणपुर, 64 213 लखनऊ कानपुर, 64 217 लखनऊ कानपुर अनवरगंज पैसेंजर ट्रेन चलती थी। अलग नंबरों के साथ यही ट्रेन वापस लखनऊ बाराबंकी आती थी। ‌इस समय लखनऊ से कानपुर कासगंज के बीच चलने वाली ट्रेनों में 64203, 64211, 64255, 55345 ट्रेनें चल रही है।‌ 51814 झांसी पैसेंजर भी चल रही है।

Also Read
View All

अगली खबर