19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डिप्टी सीएम का प्रोटोकॉल जारी होते ही प्रशासनिक महकमे में हलचल, सड़क को गड्ढा मुक्त दिखाने का प्रयास शुरू

- डिप्टी सीएम जिले में लोकार्पण के साथ शिलान्यास भी करेंगे, ये है उनका कार्यक्रम  

less than 1 minute read
Google source verification
डिप्टी सीएम का प्रोटोकॉल जारी होते ही प्रशासनिक महकमे में हलचल, सड़क को गड्ढा मुक्त दिखाने का प्रयास शुरू

डिप्टी सीएम का प्रोटोकॉल जारी होते ही प्रशासनिक महकमे में हलचल, सड़क को गड्ढा मुक्त दिखाने का प्रयास शुरू

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क

उन्नाव. डिप्टी सीएम आगामी 21 सितंबर को जिले में आ रहे हैं। जिसको देखते हुए प्रशासन तैयारी में जुटा है। सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जा रहा है। प्रोटोकॉल के तहत उपमुख्यमंत्री लोक निर्माण विभाग, राजकीय निर्माण विभाग, सेतु निगम की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। शिलान्यास का भी कार्यक्रम है। पार्टी कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बातचीत करेंगे। उपमुख्यमंत्री के कार्यक्रम का प्रोटोकॉल जारी होते हैं। प्रशासनिक महकमे में हलचल तेज हो गई। पीडब्ल्यूडी के अधिकारी व इंजीनियर अपने क्षेत्र की सड़कों के गड्ढों को भरने में लगी है।

यह भी पढ़ें

देश सड़क बनाने के मामले में विश्व में नंबर वन- साक्षी महाराज

शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे

उप मुख्यमंत्री, पीडब्ल्यूडी मंत्री केशव प्रसाद मौर्य 21 सितंबर को निराला प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहीं पर 364 करोड़ रुपए से बनने वाले 110 मार्गो का शिलान्यास करेंगे। जबकि 8 करोड़ रुपए से बनी 9 मार्गों का लोकार्पण भी होगा। जारी प्रोटोकॉल के अनुसार केशव प्रसाद मौर्य सड़क के रास्ते निराला प्रेक्षागृह पहुंचेंगे। लोकार्पण व शिलान्यास के बाद पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक का कार्यक्रम है। जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बातचीत होगी।

उपमुख्यमंत्री का कार्यक्रम

केशव प्रसाद मौर्य का जनपद भ्रमण स्टाफ कार द्वारा जिले के लिए निकलेंगे। 12:15 पर निराला परीक्षा गृह पहुंचने का कार्यक्रम है। 1:40 पर प्रेस वार्ता करेंगे। 10 मिनट के पश्चात लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन पहुंचेंगे। अपराहन 2.40 पर विकास भवन आने का समय है। निजी सचिव प्रवीण कुमार वर्मा द्वारा जारी प्रोटोकॉल को सूचना विभाग ने जारी किया।