24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भू माफियाओं के खिलाफ जिला प्रशासन की कड़ी कार्रवाई, चार करोड़ की जमीन पर जिला प्रशासन ने किया कब्जा

भू माफिया के खिलाफ जिलाधिकारी के निर्देश पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग चार करोड़ कीमत की जमीन को जब्त कर लिया है।

2 min read
Google source verification
unnao

उन्नाव. भू माफिया के खिलाफ जिलाधिकारी के निर्देश पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग चार करोड़ कीमत की जमीन को जब्त कर लिया है। 4 करोड़ कीमत की 21 बीघा जमीन को जिलाधिकारी के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर नाप-जोख की और नियमानुसार कब्जे में लेने की कार्यवाही को अंजाम दिया। उक्त भूमि पर कब्जा करने वाला भूमाफिया विगत पांच महीनों से जेल के अंदर है। इस दौरान भू माफिया द्वारा किए गए कब्जे की जमीन की गहनता से जांच हो रही थी। जांच के उपरांत जिला प्रशासन की टीम ने उक्त भूमि पर सार्वजनिक सूचना का बोर्ड लगा दिया। जिस पर प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई का पूरा ब्यौरा अंकित है। इस मौके पर सदर कोतवाली के साथ गंगाघाट कोतवाली पुलिस भी मौके पर मौजूद थी। नाप जोक के दौरान की गई घेरेबंदी को देखकर किसी की हिम्मत नहीं पड़ी कि मौके पर जाये। जिला प्रशासन की कार्रवाई भू माफिया के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई है। परंतु इस प्रकार के ना जाने कितने भूमाफिया जनपद में मौजूद है। जिन्होंने सरकारी भूमि के साथ सड़कों को भी निशाने पर लिया और उन्हें गांव के रहने वाले भोले भाले गरीब और शहर में एक पक्के मकान की आस लगाए बैठे लोगों को बेच दिया। जिन्हें बाद में हाथ मलने के अलावा कुछ भी नसीब नहीं होता है।

भू माफियाओं ने सरकारी जमीन के साथ रास्तों को भी बेच खाया
गंगा घाट थाना क्षेत्र मैं हुई यह कार्रवाई चर्चा का विषय बना है। थाना गंगाघाट में पंजीकृत गैंगस्टर के मुकदमे में जेल में निरूद्ध भू माफिया वीरेंद्र चतुर्वेदी पुत्र स्वर्गीय सत्याचरण चतुर्वेदी निवासी अहमद नगर थाना गंगाघाट के द्वारा आपराधिक कृत्य से अर्जित लगभग 21 बीघा जमीन को जिला प्रशासन की राजस्व टीम ने जब्त कर लिया। जिसकी कीमत करीब 4 करोड़ बताई जाती है। जिला अधिकारी के आदेश से धारा 14 {1} गैंगस्टर एक्ट के तहत जप्त की गई उक्त कार्यवाही के दौरान सदर कोतवाली प्रभारी अरविंद सिंह व गंगाघाट प्रभारी दिनेश चंद्र मिश्रा के साथ दोनों थानों की पुलिस भी मौके पर मौजूद थी। राजस्व विभाग टीम के लेखपाल धनीराम सुधीर आदि ने नवजोत की प्रक्रिया के साथ जमीन को अपने कब्जे में लेने की कार्रवाई की। गौरतलब है जेल में बंद भूमाफिया विरोध चतुर्वेदी निवासी अहमदनगर कटरी पीपर खेड़ा के खिलाफ ग्राम समाज की अधिकांश जमीनों पर कब्जा करने की शिकायत जिला प्रशासन से की गई थी। जिलाधिकारी के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम ने शिकायत पर जांच किया और शिकायत सही पाई गई जिस पर लेखपाल ने मौके का मुआयना किया। भूमि की नाप जोख के बाद लगभग 21 बीघा जमीन पर कब्जा कर लिया।