17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिलाधिकारी रेलवे स्टेशन की तैयारी देख हुये नाराज, स्टेशन अधीक्षक व स्वास्थ्य अधिकारी की ली क्लास

- जंक्शन रेलवे स्टेशन के बाहर जिलाधिकारी ने दुकानदारों से कहा बिना हाथ धोए कस्टमर को कुछ ना दें, सूचना पट्ट भी चस्पा करें  

2 min read
Google source verification
जिलाधिकारी रेलवे स्टेशन की तैयारी देख हुये नाराज, स्टेशन अधीक्षक व स्वास्थ्य अधिकारी की ली क्लास

जिलाधिकारी रेलवे स्टेशन की तैयारी देख हुये नाराज, स्टेशन अधीक्षक व स्वास्थ्य अधिकारी की ली क्लास

उन्नाव. जिलाधिकारी के सख्त निर्देशों के बाद भी उन्नाव का जंक्शन रेलवे स्टेशन पर तैनात स्टेशन और संबंधित अधिकारी की लापरवाही सामने आ रही है। जबकि जिलाधिकारी अन्य एक रिपोर्ट पन्नालाल हाल में आयोजित बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि एडवाइजरी के अनुसार अपने परिसर की साफ-सफाई व भीड़भाड़ रोकने की व्यवस्था करें। लेकिन जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के निरीक्षण के दौरान सब उल्टा पुल्टा नजर आया। जिलाधिकारी ने कड़े तेवर करते हुए स्टेशन अधीक्षक को स्पष्ट निर्देश दिया कि तत्काल मीटिंग में लिए गए निर्णय पर अमल करें।

जिलाधिकारी ने पूछा बैठक में दिए गए निर्देश पूरे हो गए

उस समय सामने निकल कर आई जब जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के साथ स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने स्टेशन अधीक्षक से जवाब तलब किया और कार्यप्रणाली में सुधार लाने के निर्देश दिए। गौरतलब है स्टेशन के निरीक्षण के दौरान सफाई कर्मचारी प्लेटफार्म पर पोछा लगा रहा था। इस दौरान सफाई कर्मचारी से पूछताछ की तो पता चला बिना फिनाइल के सादे पानी से सफाई हो रही है। इतना सुनते जिलाधिकारी के तेवर तीखे हो गए और उन्होंने स्टेशन अधीक्षक से कहा की फिनाइल का बजट कहां जा रहा है। सवाल-जवाब के दौरान स्टेशन अधीक्षक स्वास्थ्य अधिकारी के तरफ देखने लगे। थोड़ी देर बाद सफाई कर्मी एक बाल्टी में कुछ बोतल लेकर पहुंचते हैं। जिलाधिकारी से स्वास्थ्य अधिकारी बोलती हैं कि उनकी तैयारी पूरी है। लेकिन उनकी तैयारी में लापरवाही जिलाधिकारी की निरीक्षण के दौरान साफ दिखाई पड़ा।

केंद्र सरकार कई दिनों से एडवाइजरी जारी कर रही है

ऐसे समय पर जब केंद्र सरकार कई दिनों से सरकारी कर्मचारियों के साथ आम लोगों के लिए एडवाइजरी जारी कर रही है। लेकिन स्थानीय जंक्शन रेलवे स्टेशन पर तैनात अधिकारी के कानों में जूं नहीं रेंग रही। एक तरफ जहां स्टेशन के साथ ट्रेन के डिब्बों को सेनीटाइज किया जा रहा है। लेकिन उन्नाव जंक्शन रेलवे स्टेशन पर ऐसा कुछ भी दिखाई नहीं पड़ा। जिलाधिकारी ने स्टेशन अधीक्षक व स्वास्थ्य अधिकारी को तत्काल मीटिंग के दौरान बताए गए निर्देशों के अनुपालन का निर्देश दिया। उन्होंने स्टेशन के शौचालय के भी साफ सफाई के निर्देश दिए। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार यहां से निकलकर स्टेशन के सामने स्थित होटल में गए। जहां उन्होंने दुकानदारों से कहा कि वह अपने दुकानों में नोटिस बोर्ड चस्पा करें कि बिना हाथ धुलाई के कोई भी खाद्य सामग्री नहीं मिलेगी।