
दो भाइयों की लड़ाई में एक की मौत
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में पैसे के बंटवारे को लेकर दो भाइयों के बीच ऐसी लड़ाई हुई की एक को जान गंवानी पड़ी घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने निरीक्षण किया परिजनों से पूछताछ की शौक को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपी सगे भाई के खिलाफ पुलिस ने हत्या की धारा सहित अन्य में मुकदमा दर्ज कर लिया है। हत्या आरोपी भाई और उसके पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। एएसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
मामला पुरवा थाना क्षेत्र के मोहल्ला पश्चिम टोला का है। राजबहादुर पुत्र रजनू के बैंक अकाउंट में मां की मौत के बाद बीमा क्लेम का पैसा पड़ा हुआ था। जिसके लिए छोटे भाई रामआसरे के बीच विवाद चल रहा था। बीती रात बैंक में जमा पैसे के बंटवारे को लेकर दोनों भाइयों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि राजबहादुर ने अपने पुत्र रंजीत के साथ मिलकर रामआसरे की पिटाई कर दी।
बीच बचाव करने आई बेटी भी घायल
बीच बचाव करने आई राम बहादुर की बेटी मनीषा भी घायल हो गई। दोनों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से उन्हें जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में डॉक्टर ने रामआसरे को मृत्यु घोषित कर दिया। मृतक रामाश्रय की पत्नी गुड़िया ने बताया कि जेठ राजबहादुर के अकाउंट में सास के बीमा क्लेम का 2.60 लाख रुपए पड़ा था। जेठ इस रुपए का बंटवारा नहीं करना चाहते थे। यही रुपए पति के मौत का कारण बन गया।
अपर पुलिस अधीक्षक ने घटना की जानकारी दी
अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने बताया कि दो सगे भाइयों के बीच बीमा के पैसे को लेकर विवाद हो गया। जिसमें बड़े भाई ने अपने बेटे के साथ मिलकर छोटे भाई रामआसरे की हत्या कर दी। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Published on:
15 Sept 2023 07:31 pm

बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
