
आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय में लगी आग, लाखों की स्टेशनरी जलकर स्वाहा
उन्नाव. लखनऊ के इंटरनेशनल होटल में लगी आग से जहां पांच लोगों की मौत में आलीशान बिल्डिंगों की आकस्मिक सुरक्षा व्यवस्था को की पोल खोलकर रख दी है। राजधानी की तरह जनपद उन्नाव में भी शॉर्ट सर्किट से आग लगी। आर्यावर्त ग्रामीण बैंक की क्षेत्रीय कार्यालय में अचानक धुंआ निकलने लगा। जिसकी भनक लगते ही कर्मचारियों ने स्टोर रूम खोलकर देखा तो उससे धुआं निकल रहा था। आग की भनक लगते ही मौके पर कोहराम मच गया। आनन फानन प्रशासन को खबर देने के साथ दमकल विभाग की गाड़ी को बुलाया गया।
स्टेशनरी आग में जलकर स्वाहा
सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। रीजनल मैनेजर आर्यावर्त ग्रामीण बैंक ने बताया कि नुकसान का आकलन बताना मुश्किल है। मुख्यालय में जनपद की शाखाओं की स्टेशनरी रखी जाती हैै। जो शॉर्ट सर्किट के कारण आग की चपेट में आ गया। फिलहाल बैंक कर्मचारियों द्वारा आग की चपेट में आए स्टेशनरी को अलग किया जा रहा था। जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। यहां पर यह स्पष्ट है कि आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय में आकस्मिक घटना से बचने के लिए कोई उपाय नहीं था।
कोई वैकल्पिक मार्ग नहीं था हाल में जाने का
सदर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी स्थित आर्यावर्त ग्रामीण बैंक का जनपद मुख्यालय संचालित है। जिसमें अचानक आज शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग ग्राउंड फ्लोर के स्टोर रूम लगी थी। अचानक धुआं निकलने से ऑफिस में काम कर रहे लोगों को शक हुआ। नीचे आकर स्टोर रूम खोला गया तो उसमें धुएं का गुबार निकलने लगा। स्टोर रूम में जनपद की आर्यावर्त ग्रामीण की शाखाओं को भेजे जाने वाली स्टेशनरी रखा गया था। आनन फानन फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई सूचना पाकर हर बुलेट की गाड़ी मौके पर पहुंची जिस ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया समय से पहुंचने के कारण आज ज्यादा विकराल नहीं हो पाई थी।
बड़ी घटना होने से बची
लेकिन हाल चारों तरफ से बंद होने के कारण फायर ब्रिगेड के जवानों को काफी मशक्कत करनी पड़ी सामने का शीशा भी थोड़ा गया जिसके बाद धुएं का गुबार निकल पाया और फायर ब्रिगेड के जवानों ने आग पर काबू पाया इस संबंध में बातचीत करने पर क्षेत्रीय प्रबंधक आर्यावर्त ग्रामीण बैंक पी पी श्रीवास्तव ने बताया कि आग से नुकसान का आकलन अभी बताना कठिन है यहां पर क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के जनपद की शाखाओं की स्टेशनरी रखी जाती है फिलहाल आग से नुकसान हुए स्टेशनरी को अलग किया जा रहा है। लेकिन आग से लाखों का नुकसान होना बताया जा रहा है।
Published on:
19 Jun 2018 10:29 pm
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
