
पूर्व सैनिक एवं आश्रितों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब नहीं दौड़ना पड़ेगा कानपुर - लखनऊ
उन्नाव. पूर्व सैनिकों एवं आश्रितों के लिए जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय इस तरफ से बड़ी खुशखबरी दी गई है पूर्व सैनिक व आश्रितों की बहुप्रतीक्षित मांग को आज उस समय पूरा कर दिया गया जब सीएसडी कैंटीन का शुभारंभ हुआ जिससे अब पूर्व सैनिक एवं उनके आश्रितों को कानपुर और लखनऊ नहीं जाना पड़ेगा।
NCC परिसर में खुला सीएसडी कैंटीन
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने बताया कि जनपद उन्नाव के पूर्व सैनिकों एवं आश्रितों की विगत 20 वर्षों से चली आ रही सीएसडी कैन्टीन की सुविधा उपलब्ध कराये जाने सम्बन्धी मांग आज पूरी हो गयी। जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नावास अधिकारी उन्नाव के अथक प्रयास से और लगातार पत्राचार एंव उच्च अधिकारियों से वार्तालाप के परिणाम स्वरूप दिनांक 03 मार्च को सीएसडी कैन्टीन एनसीसी (NCC) कैम्पस उन्नाव में खुल गयी है। जो जनपद के पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों के लिए बहुत बडी उपलब्धि है। वयोवृद्ध पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों को दैनिक उपयोग का सामान लेने कानपुर अथवा लखनऊ किराया लगाकर जाना पड़ता था। जो अत्यन्त कष्टमय एंव खर्चीला था। अब वह अपने जनपद उन्नाव में ही सीएसडी कैन्टीन में आसानी से सामान क्रय कर सकेंगे। स्क्वाड्न लीडर मधु मिश्रा, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी उन्नाव ने इस कार्य में सहयोग करने वाले उच्च अधिकारियों का अभार व्यक्त किया और जनपद के सैनिकों को बधाई दी।
Published on:
03 Mar 2020 09:59 pm
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
