17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिंदू जागरण मंच का जिला प्रशासन के खिलाफ बड़ा बयान

नगर पालिका व जिला प्रशासन अपनी जिम्मेदारियों को नहीं निभा रहा  

2 min read
Google source verification
नगर पालिका व जिला प्रशासन अपनी जिम्मेदारियों को नहीं निभा रहा

हिंदू जागरण मंच का जिला प्रशासन के खिलाफ बड़ा बयान


उन्नाव. लाखों हिंदुओं की आस्था को ध्यान में रखते हुए हिन्दू जागरण मंच जिलाधिकारी से मांग करता है कि कल्याणी देवी मंदिर के सामने स्थित तालाब की सफाई करायी जाये उसमे गिरने वाले नालियों व नालों को रोका जाए जिससे मन्दिर को भव्यता व पवित्रता प्रदान की जा सके। साथ ही मोहल्ले वासियों को जानलेवा बीमारियों से बचाया जा सके। अगर जिला प्रशासन व नगरपालिका इस ध्यान नही देता तो तालाब की स्वच्छता व लोगो को संक्रामक बीमारियों से बचाने के लिए हिंदू जागरण मंच सड़क पर उतरेगा। हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री व प्रभारी विमल द्विवेदी ने आज अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान उक्त विचार व्यक्त किया।


कल्याणी मंदिर तालाब की सफाई में आगे आ रहे हैं निवासी

उन्होंने कहा कि तमाम प्रयासों के बाद भी जिला प्रशासन और नगर पालिका उदासीनता अपना है और तालाब के सफाई के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को नहीं समझ रही है। विमल द्विवेदी कहा कि पौराणिक कल्याणी मंदिर के प्रांगण में स्थित तालाब की स्वच्छता के लिए संघर्ष कर रहे हिंदू जागरण मंच ने छठवें दिन एक बार फिर जनसंपर्क अभियान कर लोगों को जागरुक करने का प्रयास किया। सिविल लाइन कल्याण मोहल्ला स्थित प्राचीन माँ कल्याणी देवी मन्दिर, जिसके प्रांगण से लगे हुए तालाब की सफाई, उसमे गिरने वाले नालियों व नालो को रोकना के प्रति नगरपालिका के जिम्मेदार अधिकारियों को समझना चाहिए।

जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को दिया

इस संबंध में हिंदू जागरण मंच ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन अपरजिलाधिकारी को दिया अपर जिलाधिकारी ने तत्काल नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को आदेशित किया कि वह तालाब को स्वच्छ करने के लिए अपनी अदा करें। आज श्रमदान करने वालो में प्रमुख रूप से मंच के जिला अध्यक्ष अजय त्रिवेदी, सौरभ त्रिपाठी, शुभम कनौजिया, आकाश हिन्दू, प्रबल प्रताप, प्रभात लोधी, अखिल मिश्रा, बब्लू, सुमित, आयुष सोनी, सुरेश बाजपेई, राजेश शुक्ला, शिवम आज़ाद,अभय सिंह, विजय सिंह, संजय सहित बड़ी संख्या में मंच के कार्यकर्ता मौजूद थे।