
Patrika
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव. माखी कांड से चर्चा में आया दुष्कर्म मामला में शामिल पीड़िता ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और सीआरपीएफ कमांडेंट के नाम वीडियो वायरल कर मांग की है कि जिन लोगों को सीआरपीएफ की सुरक्षा मिली है वह ना तो मेरे वकील है और ना ही रिश्तेदार है। सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर सीआरपीएफ का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। इन सब की सीआरपीएफ सुरक्षा व्यवस्था हटा ली जाए। राजस्थान पत्रिका वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
वायरल वीडियो में बताया गया
वायरल वीडियो में पीड़िता ने बताया कि अधिवक्ता अजेंद्र अवस्थी और देवेंद्र सिंह को सुरक्षा व्यवस्था मिली है। अजय अवस्थी उनके अधिवक्ता नहीं है और देवेंद्र सिंह ना तो उनके रिश्तेदार हैं और ना ही कोई पैरवी कर रहे हैं फर्जी तरीके से सीआरपीएफ सुरक्षा ले रखी है पता नहीं पीड़िता ने दोनों पर सीआरपीएफ का गलत इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया है प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री सीआरपीएफ कमांडेंट और एसपी उन्नाव के नाम संबोधित वायरल वीडियो में इन सभी की सीआरपीएफ सुरक्षा हटाए जाने की मांग की है। इसके पूर्व भी पीड़िता की तरफ से वीडियो वायरल किया गया था। जिसमें कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी संगीता सिंह सिंगर को दिए गए जिला पंचायत अध्यक्ष पद का टिकट का विरोध किया गया था। जिसके बाद टिकट काट दिया गया था।
Published on:
14 Aug 2021 12:19 pm
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
