
राष्ट्रीय पक्षी मोर का शव मिलने से सनसनी, खींच रहे थे कुत्ते, ग्रामीणों ने भगाया
उन्नाव. राष्ट्रीय पक्षी मोर के शव को कुत्ते द्वारा खाये जाने की खबर जंगल में आग की तरह पूरे क्षेत्र फैल गई। ग्रामीणों ने खेत पर जाते समय मोर को कुत्तों के द्वारा नोचते देखा। जिसके बाद ग्रामीणों ने मार कर कुत्ते को भगाया। इसकी खबर थाना अध्यक्ष सहित चौकी प्रभारी को दी गई। इसके पहले मौके पर हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने वन विभाग के दरोगा को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंचे वन विभाग के डॉक्टरों ने मोर के शव को कब्जे में लिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि या तो मोर की मौत ठंड से हुई या फिर खेतों में छिड़का जाने वाला कीट नाशक पदार्थ उनके लिए काल बन गया। चौकी प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
स्पेशलिस्ट डॉक्टर द्वारा हो रहा पोस्टमार्टम
घटना अचलगंज थाना क्षेत्र के बाबू खेड़ा गांव का है। ग्रामीण खेतों में काम करने जा रहे थे। उसी समय उन्हें कुत्तों द्वारा नोचे जा रहे मोर दिखाई पड़े। जिसे देख कर ग्रामीणों ने दौड़कर कुत्ते को घटनास्थल से दूर भगाया। बताया जाता है यह कुत्ते मांसाहारी होने के कारण बहुत ही खतरनाक बन चुके थे। जो कि पड़ोस में ही स्लाटर हाउस से निकलने वाले मांस को खा खा कर काफी खूंखार हो गए। मौके पर पहुची हिन्दू युवा वाहनी के जिला कार्यकारिणी सदस्य मनीष अवस्थी, सम्राट सुजित सिंह, धीरेन्द्र सिंह व अन्य कार्यकर्ताओं ने फोन करने के बाद चौकी प्रभारी केन्द्र कुमार पाण्डेय ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर वन विभाग के अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे डॉक्टर आर के शुक्ला ने पहुंचे बचे शव के टुकड़े को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस संबंध बातचीत करने पर हल्के के बदरका चौकी प्रभारी इंद्र कुमार पांडे ने बताया कि राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत या तो ठंड लगने से हुई है या फिर खेतों में डाले जाने वाला कीटनाशक इन की मौत का कारण है। उन्होंने बताया घटनास्थल के आसपास आलू, लाही और गेहूं के खेत है। जिनमें किसानों द्वारा बड़े पैमाने पर कीटनाशक पदार्थों का प्रयोग किया जाता है। चौकी प्रभारी ने बताया कि जानवरों के स्पेशलिस्ट डॉक्टर के द्वारा मोर का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विधि अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
02 Jan 2018 08:37 am

बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
