6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विद्युत विभाग की लापरवाही ग्रामीणों पर कहर बनकर टूटी, एक की मौत दूसरे की हालत गंभीर

राजधानी मार्ग पर जाम लगा किया आक्रोश व्यक्त, विद्युत विभाग की लापरवाही कहर बनकर टूट रही है, कई मौतों के बाद भी नहीं चेत रहा विद्युत विभाग

2 min read
Google source verification
विद्युत विभाग

विद्युत विभाग की लापरवाही ग्रामीणों पर कहर बनकर टूटी, एक की मौत दूसरे की हालत गंभीर

उन्नाव. बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हाईटेंशन तार की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से झुलस गया। जिसे ग्रामीणों ने जिला अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद ग्रामीणों ने पावर हाउस में सूचना देकर सप्लाई बंद कराई। लेकिन थोड़ी देर बाद सप्लाई फिर चालू कर दी गई। जिसकी चपेट में आने से एक किशोरी और झुलस गई। जिसे परिजन लेकर कानपुर हैलट चले गए। सूचना पाकर जिला अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर पावर हाउस के द्वारा बिनी बिना किसी जानकारी और टूटे एचटी लाइन को ठीक किए बिना सप्लाई शुरू कर देने से ग्रामीणों में रोज भर गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को उन्नाव शुक्लागंज मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया। जिससे राजधानी मार्ग का आवागमन थम गया। सूचना पाकर मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंच गई। उन्होंने समझाने का प्रयास किया। घटना की जानकारी मिलने पर सदर विधायक भी मौके पर आए। आर्थिक सहायता का आश्वासन मिलने के बाद जाम खत्म किया गया।


बंद कराने के बाद बिना जांच किए एक बार फिर सप्लाई शुरू करने से भी हुआ हादसा

मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के अवस्थी खेड़ा गांव का है। गांव निवासी अनुराग अवस्थी (28) पुत्र रामबाबू खेतों में काम करने के लिए गया था। रास्ते में हाईटेंशन तार टूटकर गिरा था। जिसकी चपेट में आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी कुंदन रोड पावर हाउस को दी। ग्रामीणों के अनुसार काफी देर बाद पावर हाउस का फोन उठा। जिसके बाद सप्लाई बंद कराई गई। जिसके बाद अनुराग को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर जिला अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसी बीच ग्रामीणों को जानकारी मिली कि एचटी लाइन को बिना सही किए एक बार सप्लाई फिर से शुरू कर दी गई।


पहले अनुराग अवस्थी फिर मंजू साहू टूटे तारों की चपेट में आई

जिससे अवस्थी खेड़ा गांव की ही रहने वाली मंजू साहू (18) पुत्री राम किशोर टूटे हुए तार की चपेट में आकर झुलस गई। जिसे घर वालों ने कानपुर हैलट में भर्ती कराया। ताबड़तोड़ हुई घटनाओं के बाद ग्रामीणों का आक्रोश बिजली विभाग के प्रति फूट गया। उन्होंने शव को उन्नाव शुक्लागंज राजधानी मार्ग पर रखकर जाम कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी बीघापुर ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। इसी बीच विद्युत वितरण खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता राज मंगल सिंह, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट भी मौके पर पहुंच गए। सूचना पाकर विधायक पंकज गुप्ता भी मौके पर पहुंचे। आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया गया। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों का आक्रोश शांत हुआ। इस बीच जिला प्रशासन ने पीड़ित परिवार को ₹500000 का मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया और अंतिम संस्कार के लिए ₹10000 भी दिए गए।


विभाग की लापरवाही सर चढ़कर बोल रही

जनपद में विद्युत विभाग की लापरवाही से कई जाने जा चुकी है। लेकिन लापरवाही है कि थमने का नाम नहीं ले रही है। सदर कोतवाली क्षेत्र के शेखपुर में सुबह शौच के लिए गई महिला की टूटे विद्युत तार की चपेट में आकर मौत हो चुकी है। इसी प्रकार की घटनाएं हसनगंज वह गंगा घाट थाना से आ चुकी है। इस संबंध में बातचीत करने पर अधिशासी अभियंता राज मंगल सिंह ने कहा कि हादसे की जांच कराई जाएगी। जो भी अधिकारी, कर्मचारी दोषी होगा। उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।