
मिकी माउस व सेन्टाक्लॉज के साथ बच्चों की मस्ती व सेल्फी, नजारा कुछ अलग ही था
उन्नाव. लखनऊ कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित विद्यालय में फैमिली फन डे का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने जमकर मस्ती की। इस मौके पर अभिभावकों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। फैमिली फन डे 2018 के विजेता छात्र-छात्राओं को उपहारों से पुरस्कृत भी किया गया। मेले में छात्र छात्राओं के द्वारा फास्ट फूड स्टॉल, गेम स्टॉल सहित अन्य कई प्रकार के स्टॉल लगाए गए थे। जिसमें उमड़ी भीड़ ने मौके का जमकर आनंद लिया। नववर्ष मेला फैमली फन डे का उद्घाटन स्कूल के संस्थापक बद्री विशाल तिवारी ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि इस प्रकार के मेले से आपसी भाईचारा बढ़ता है और छात्र-छात्राओं में आपस में सामंजस्य बैठाने की सीख भी मिलती है।
मेले से विद्यार्थियों में सकारात्मक सोच पैदा होती है
श्री तिवारी ने कहा कि मेले के आयोजन से विद्यार्थियों में एक नई सकारात्मक सोच पैदा होती है। जो उनके उज्जवल भविष्य को बनाने में अति महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष डा. जितेन्द्र तिवारी, उपाध्यक्ष ऊषा तिवारी उपस्थित रहकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। फैमली फन डे में लकी ड्रा द्वारा लोगों को बम्पर पुरस्कार भी दिये गये। मेले में गेम्स जैसे-ताला खोलना, थ्रो द बॉल, टॉयट्रेन, मैरी शो राउन्ड आदि स्टॉल भी लगाये गये। इस गेम्स में जीतने वाले विजेता को पुरस्कार भी दिये गये।
चना मसाला, छोला भटूरा, पानी पुरी, चाय समोसा जो चाहिए सब था यहां पर
फैमली फन डे के अवसर पर अनेक प्रकार के भारतीय व चाइनीज व वेजफूड जैसे- चना मसाला, छोला भटूरा, कस्टर्ड फूड चाट, पानी पूडी़, चाय समोसे, पकौड़ी आदि स्टॉल भी लगाये गये। जिसका वहॉ उपस्थित सभी ने जमकर स्वाद लिया। कार्यक्रम का संचालन पंचशिला इन्टरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्या सूसन इट्टी ने किया। जिसमें आईपीएसआर कालेज व पंचशिला इन्टरनेशनल स्कूल के टीचर्स ने छात्र छात्राओं का सहयोग किया। मेला सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक चला। मेले मे मिकी माउस व सेन्टाक्लॉज के साथ बच्चों ने जमकर मस्ती की व सेल्फी ली।
मस्ती की मस्ती पुरस्कार में लैपटॉप और वाशिंग मशीन
नव वर्ष मेला फैमली फन डे का आयोजन लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस वे सोहरामऊ में स्थित पंचशिला इन्टरनेशनल स्कूल में किया गया। इस मौके पर विजेता छात्र-छात्राओं को लैपटाप, वाशिंग मशीन, डिनर सेट, साइकिल आदि तक के पुरस्कार दिये गये। मेले में विभिन्न प्रकार के खेल से लेकर खानेपीने के स्टाल भी लगाये गये। इस मेले में स्कूल के अध्यापकों कर्मचारियो, छात्र छात्राओं, अभिभावकों व आसपास के लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया।
Published on:
23 Dec 2018 10:10 pm
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
