
Patrika
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव. धर्म परिवर्तन का एक बड़ा मामला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा। जहां पर पीड़ित ने बताया कि गांव के ही रहने वाले हिंदुओं ने धर्म परिवर्तन कर लिया था। जो अब गांव में अन्य लोगों को धर्म परिवर्तन कराने के लिए लालच और भय दिखा रहे हैं। कहते हैं उनका धर्म अपना लो नहीं तो जान से हाथ धो दोगे। पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में पीड़ित ने सुरक्षा की गुहार लगाई है। धर्म परिवर्तन की जानकारी मिलते ही मौके पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता भी पहुंच गए और उन्होंने पुलिस अधीक्षक से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
आसीवन थाना क्षेत्र के जंगू खेड़ा गांव का मामला
मामला आसीवन थाना क्षेत्र के जंगू खेड़ा का है उक्त गांव निवासी विजय कुमार पुत्र मछरीलाल ने बताया कि गांव के ही रहने वाले शिवराज पुत्र दुलारे ईसाई धर्म का प्रचार करता है। धर्म परिवर्तन ना करने पर अपने साथियों के साथ जानलेवा हमला कर दिया। जिससे उसे चोटें लगी हैं। विजय कुमार के अनुसार शिवराज पहले हिंदू था। 10 वर्ष पूर्व उसने धर्म परिवर्तन कर लिया। आज भोले भाले लोगों को पैसे का लालच और डरा धमका कर धर्म परिवर्तन करा रहा है। गांव में बड़ी संख्या में उसने धर्म परिवर्तन करा दिया है।
यह भी पढ़ें
किया जानलेवा हमला
विजय कुमार ने बताया कि उसके द्वारा विरोध करने पर शिवराज के साथ प्रदीप पुत्र नन्हके, अंशु पुत्र ईश्वरी लाल, अभिषेक पुत्र शिवराज ने उस समय हमला बोल दिया। जब वह बाग में मेड़बंदी के लिए जा रहे थे। जान बचाकर भागा तो घर में भी धारदार हथियारों के साथ हमला बोल दिया। जिसका वीडियो फुटेज मौजूद है। इस संबंध में युवक सिटी कृपाशंकर ने बताया कि आसीवन थाना प्रभारी को मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने के लिए कहा गया है।
हिंदू संगठन ने कार्रवाई की मांग की
धर्म परिवर्तन की जानकारी मिलते हैं मौके पर पहुंचे हिंदू संगठनों ने इसका विरोध किया और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की विमल द्विवेदी ने कहा कि ईसाई मिशनरी लालच के साथ दबाव और भय बना कर धर्म परिवर्तन करा रहे हैं जबकि योगी सरकार ने ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने निर्देश दिए हैं उन्होंने जनपद में चल रही ईसाई मशीनरी के द्वारा कराए जा रहे धर्मांतरण कार्य को रोक लगाने की मांग की।
Published on:
11 Aug 2021 08:29 am
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
