29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का निशुल्क सिलेंडर पाने के लिए करें यह कार्य, अभी भी है मौका

प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना के लाभार्थियों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिला नोडल अधिकारी ने यह जानकारी दी। मुफ्त सिलेंडर के लिए यह काम करना जरूरी है। ‌

2 min read
Google source verification
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का निशुल्क सिलेंडर पाने के लिए करें यह कार्य, अभी भी है मौका

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का निशुल्क सिलेंडर पाने के लिए करें यह कार्य, अभी भी है मौका

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में 2 लाख 75 हजार उज्ज्वला योजना के सक्रिय लाभार्थी है। लेकिन ई केवाईसी सर्टिफाइड ना होने के कारण दिवाली के पहले निशुल्क गैस सिलेंडर का लाभ लाखों लाखों लाभार्थियों को नहीं मिल पाया। ‌ प्रधानमंत्री उज्जवला योजना प्रभारी रोहित तिवारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सभी लाभार्थी अपनी ई केवाईसी सर्टिफाई करने के बाद गैस एजेंसी से निशुल्क सिलेंडर प्राप्त कर सकते हैं। आपको बता दे प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना के लाभार्थियों को दिवाली के मौके पर मुक्त में गैस सिलेंडर दिए जा रहे हैं। योगी सरकार ने एक कदम आगे बढ़कर घोषणा की है। की होली में भी मुफ्त सिलेंडर दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को गैस सिलेंडर का वितरण किया गया। विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष शकुन सिंह, जनपद प्रभारी मंत्री दया शंकर सिंह, डीएम अपूर्वा दुबे सहित विधायक गण मौजूद थे।

जनपद प्रभारी मंत्री ने बताया

जनपद प्रभारी मंत्री ने कहा कि समाज के गरीब तबको के लिए सरकार निशुल्क गैस कनेक्शन ही नहीं दे रही है, बल्कि निशुल्क गैस सिलेंडर भी उपलब्ध करा रही है। इसके पहले योजना का लाभ लेने के लिए लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। आज सभी गरीब निशुल्क योजना का लाभ आसानी से ले रहे हैं। गैस सिलेंडर के साथ तेल, नमक और चीनी की भी व्यवस्था कर रही है।

यह भी पढ़ें: up wether update यूपी में पश्चिमी विक्षोभ का असर, आज से बदलेगा मौसम, इन जिलों में दिखेगा जबरदस्त असर

क्या कहते हैं नोडल अधिकारी?

नोडल अधिकारी रोहित कुमार ने बताया कि जिले में कुल 2 लाख 75 हजार सक्रिय लाभार्थी हैं। जिसमें 61115 लाभार्थी की ई-केवाईसी सर्टिफाइड है। शेष 2 लाख 13 हजार 885 लाभार्थी की ई-केवाईसी सर्टिफाइड नहीं है। जिससे उन्हें योजना का लाभ नहीं मिला है। उन्होंने बताया सभी लाभार्थी योजना का लाभ लेने के लिए अपनी ई-केवाईसी सर्टिफाइड करा कर गैस एजेंसी में संपर्क करें।

Story Loader