कानपुर. नौबस्ता थाना क्षेत्र के उस्मान चौकी अंतर्गत हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस के साथ हुई झड़प से एक बार फिर सवाल उठने लगे। दबिश देने गई पुलिस पूरी तैयारी से भी नहीं गई थी। जिसका खामियाजा उन्हें मौके पर उठाना पड़ा। इस संबंध में पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने कहा कि हिस्ट्रीशीटर अपराधी किसी भी पार्टी से जुड़ा हो इसका उन पर कोई असर नहीं पड़ता है। अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा। उल्लेखनीय है पुलिस जिस हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई थी उसका संबंध बीजेपी से था।