15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रसपा ने सपा को झटका देते हुए किन्नर को बनाया अपना प्रत्याशी

- कांग्रेस, बसपा के बाद बसपा ने भी घोषित किया अपना प्रत्याशी

less than 1 minute read
Google source verification
उपचुनाव में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कब बड़ा कदम, किन्नर को बनाया अपना प्रत्याशी

उपचुनाव में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कब बड़ा कदम, किन्नर को बनाया अपना प्रत्याशी

उन्नाव. उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2020 में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया ने बांगरमऊ सीट से किन्नर सोनम चिश्ती को अपने प्रत्याशी घोषित किया है। इसके पूर्व बसपा और कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के आने के बाद समाजवादी पार्टी और भाजपा के प्रत्याशी का इंतजार सभी को है।

गौरतलब है भाजपा के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को सुप्रीम कोर्ट द्वारा आजीवन कारावास मिलने के बाद बांगरमऊ विधानसभा सीट खाली हुई थी। जिसके बाद अन्य राज्यों के विधानसभा चुनाव के साथ यहां पर भी उपचुनाव हो रहा है। बांगरमऊ विधानसभा में थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 30 है। इस संबंध में बातचीत करने पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सतीश शुक्ला ने बताया कि पार्टी ने 2 विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है। जिसमें उन्नाव का बांगरमऊ विधानसभा और फिरोजाबाद की टूंडला सुरक्षित सीट शामिल है। जहां से प्रकाश चंद्र मौर्या को प्रत्याशी बनाया गया है है। इसके पूर्व कांग्रेस ने आरती बाजपेई को और बसपा ने महेश पाल को अपना प्रत्याशी घोषित किया है।