उन्नाव. राम मंदिर के निर्माण को समाजवादी पार्टी नहीं रोक रही है। भारतीय जनता पार्टी जुमले वाली पार्टी है। उसकी कथनी करनी में काफी अंतर है।समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए उक्त विचार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उन्नाव में खनन हो रहा है। बुंदेलखंड में खनन हो रहा है। ओवरलोडिंग के कारण जो सड़कें अखिलेश यादव ने बनवाई थी 80 टन, 16 सौ फुट मौरंग, ओवरलोड ट्रकों के कारण वह सब टूट रही है। सड़कों को बर्बाद किया जा रहा है। इस बात की जांच होनी चाहिए।