
जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ ने ऑनलाइन उपस्थिति का किया विरोध, बोली शिक्षकों के मर्यादा के खिलाफ
उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ पूर्व माध्यमिक ने 'ऑनलाइन उपस्थित' दर्ज करने का विरोध किया है। इसे शिक्षकों के मर्यादा के खिलाफ बताया है। प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देकर आदेश वापस लेने की मांग की है। अपने ज्ञापन में उन्होंने कहा कि यदि या आदेश वापस नहीं होता है तो संघ आगामी 1 दिसंबर को सभी विकासखंड पर विरोध प्रदर्शन करेगा। ज्ञापन में अपनी अन्य मांगों का भी उल्लेख किया है। जिसमें शिक्षामित्र और अनुदेशकों को सम्मानजनक वेतन भी शामिल है। शिक्षक संघ ने बताया है कि आज 20 नवंबर से ऑनलाइन उपस्थिति आरंभ की जा रही है। जिसका शिक्षक संघ विरोध करता है। ज्ञापन की प्रतिलिपि शिक्षक विधायक राजबहादुर सिंह चंदेल, जिलाधिकारी आदि को भी भेजी गई है।
संघ के महामंत्री अनुपम मिश्रा ने बताया कि आज 20 नवंबर से ऑनलाइन उपस्थिति शुरू की जा रही है। जिसका शिक्षक संघ विरोध करता है। प्रांतीय नेतृत्व के निर्देशानुसार यदि यह आदेश वापस नहीं होता है तो संघ आगामी 1 दिसंबर को सभी विकासखंड में विरोध प्रदर्शन करेगा। इस दौरान मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी को दिया जाएगा।
महामंत्री ने बताया कि उनकी अन्य समस्याओं का भी समाधान नहीं किया जा रहा है। जिसमें प्रोन्नति स्थानांतरण, कैशलेस चिकित्सा, ऑनलाइन भविष्य निधि, अर्ध लघु प्रतिकर, अर्जित अवकाश, शिक्षामित्र और अनुदेशकों को सम्मानजनक वेतन शामिल है। शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण के लिए 'सिम' भी नहीं दिया जा रहा है। शिक्षक तानाशाही आदेश का विरोध करती है। इस मौके पर जूनियर शिक्षक संघ अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, विशिष्ट बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन अरुण कुमार, अमित सिंह, उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष सुधाकर तिवारी सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे।
Published on:
20 Nov 2023 06:37 pm

बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
