
Patrika
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव. बीएससी छात्र ने जिलाधिकारी से फीस जमा करने की गुहार लगाई । व्हाट्सएप मैसेज किया बोला मेरे पास फीस जमा करने के लिए पैसे नहीं है। उस का फिजिक्स का पेपर है। कॉलेज प्रबंधन उसे परीक्षा में बैठने नहीं दे रहे हैं। डीएम ने भी उसे निराश नहीं किया। तत्काल स्थानीय कर्मचारी को विद्यालय भेज लड़के से संपर्क करने को कहा स्थिति जाने और स्कूल की फीस जमा करवा दी। डीएम द्वारा दिए गए फीस के कारण छात्र को परीक्षा में प्रवेश मिल सका। उसने जिलाधिकारी को का धन्यवाद।
सिकंदरपुर कर्ण विकास खंड के गांव बबुआइन खेड़ा निवासी रामबाबू ने डीएम को व्हाट्सएप मैसेज किया और अपनी आपबीती सुनाई। उसने लिखा कि वह सरदार पटेल वंश गोपाल सनातन धर्म कॉलेज महाई में बीएससी तृतीय वर्ष का छात्र है। आर्थिक तंगी के कारण वह फीस नहीं जमा कर पा रहा है। कॉलेज प्रबंधन उसे फीस जमा ना होने के कारण परीक्षा में बैठने नहीं दे रहे हैं। मार्मिक मैसेज को देख कर डीएम ने तत्काल ब्लॉक कर्मचारी को छात्र के गांव भेजा और आर्थिक स्थिति पता करने को कहा। डीएम ने कॉलेज प्रबंधन से संपर्क कर उसकी बकाया फीस ₹5000 जमा करा दी। डीएम द्वारा की गई मदद की जिले में चर्चा है।
Published on:
23 Jul 2021 11:54 am
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
