scriptछात्र ने डीएम को व्हाट्सएप मैसेज कर मदद की लगाई गुहार, बोला जिंदगी भर एहसान मानूंगा, डीएम ने नहीं किया निराश | Student did not have fees,Request to DM, deposited fee | Patrika News
उन्नाव

छात्र ने डीएम को व्हाट्सएप मैसेज कर मदद की लगाई गुहार, बोला जिंदगी भर एहसान मानूंगा, डीएम ने नहीं किया निराश

– जिलाधिकारी ने जमा की बीएससी छात्र की स्कूल फीस, छात्र ने कहा भविष्य बिगड़ने से बच गया

उन्नावJul 23, 2021 / 11:54 am

Narendra Awasthi

छात्र ने डीएम को व्हाट्सएप मैसेज कर मदद की लगाई गुहार, बोला जिंदगी भर एहसान मानूंगा, डीएम ने नहीं किया निराश

Patrika

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क

उन्नाव. बीएससी छात्र ने जिलाधिकारी से फीस जमा करने की गुहार लगाई । व्हाट्सएप मैसेज किया बोला मेरे पास फीस जमा करने के लिए पैसे नहीं है। उस का फिजिक्स का पेपर है। कॉलेज प्रबंधन उसे परीक्षा में बैठने नहीं दे रहे हैं। डीएम ने भी उसे निराश नहीं किया। तत्काल स्थानीय कर्मचारी को विद्यालय भेज लड़के से संपर्क करने को कहा स्थिति जाने और स्कूल की फीस जमा करवा दी। डीएम द्वारा दिए गए फीस के कारण छात्र को परीक्षा में प्रवेश मिल सका। उसने जिलाधिकारी को का धन्यवाद।

सिकंदरपुर कर्ण विकास खंड के गांव बबुआइन खेड़ा निवासी रामबाबू ने डीएम को व्हाट्सएप मैसेज किया और अपनी आपबीती सुनाई। उसने लिखा कि वह सरदार पटेल वंश गोपाल सनातन धर्म कॉलेज महाई में बीएससी तृतीय वर्ष का छात्र है। आर्थिक तंगी के कारण वह फीस नहीं जमा कर पा रहा है। कॉलेज प्रबंधन उसे फीस जमा ना होने के कारण परीक्षा में बैठने नहीं दे रहे हैं। मार्मिक मैसेज को देख कर डीएम ने तत्काल ब्लॉक कर्मचारी को छात्र के गांव भेजा और आर्थिक स्थिति पता करने को कहा। डीएम ने कॉलेज प्रबंधन से संपर्क कर उसकी बकाया फीस ₹5000 जमा करा दी। डीएम द्वारा की गई मदद की जिले में चर्चा है।

Home / Unnao / छात्र ने डीएम को व्हाट्सएप मैसेज कर मदद की लगाई गुहार, बोला जिंदगी भर एहसान मानूंगा, डीएम ने नहीं किया निराश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो