उन्नाव. थाना अचलगंज ने रंजीत यादव पुत्र छोटेलाल निवासी सरायजीत राय परानू का पूरा थाना मऊ आइमा जनपद प्रयागराज, राजीव चंचल उर्फ चौधी बाबा उर्फ आरसी सरकार पुत्र रामशंकर कोरी निवासी हडहा थाना अचलगंज जनपद उन्नाव को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से 500 रुपये की जाली भारतीय मुद्रा के 1,28,000/- रुपये व जाली नोट बनाने वाले उपकरण प्रिंटर, 03 अदद शीशी कलर बरामद किया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में अचलगंज थाना में आईपीसी की धारा 489B, 489C व 489D मामला दर्ज किया गया है। सीओ क्राइम ने घटना के विषय में जानकारी दी। उन्होंने कहा…