
Pattrika
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव. अलग-अलग स्थानों पर रेल से कटकर दो की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का शिनाख्त कराया। घटना की जानकारी मृतक परिजनों को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रेल से कटकर मरने की एक घटना अजगैन थाना क्षेत्र अंतर्गत जैतीपुर रेलवे स्टेशन के पास हुई। कुलदीप सिंह (32) निवासी गौरा कठेरुआ अजगैन की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। परिजन ने बताया कि कुलदीप सिंह देर रात किसी काम से लिए गए घर से निकले थे। जैतीपुर रेलवे स्टेशन के निकट रेलवे लाइन पार कर रहे थे। उसी समय कानपुर से लखनऊ की ओर जा रही कासगंज पैसेंजर ट्रेन की टक्कर लग गई और उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी सुबह लोगों को ड्डी। जब स्थानीय लोगों ने रेल पटरी पर शव पड़ा देखा। घटना की जानकारी एएसएम ने पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पत्नी पूजा व बेटे बेटियों का रो रो कर बुरा हाल था।
इसी प्रकार की एक अन्य घटना दही थाना अंतर्गत टीकर झंझरी रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई। नरेंद्र कौरी (25) निवासी मछरिया नौबस्ता कानपुर अपने मामा के यहां थाना दही टीकर गढ़ी गांव में अपने मामा के यहां रहता था। बुधवार की सुबह वह झंझरी गांव के पास रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। उसी समय ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे मौके पर ही नरेंद्र की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Published on:
22 Jul 2021 02:00 pm
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
