7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खूनी संघर्ष: लाठी से पीटकर दो लोगों की हत्या, आरोपियों में मानसिक विक्षिप्त भी शामिल

लाठी-डंडों से पीटकर दो युवकों की हत्या कर दी गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एक ही थाना क्षेत्र में घटी इस घटना के संबंध में एसपी ने बताया कि चार हत्या आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक भी शामिल है। जो गांव में अपनी बीमारी का उपचार कराने के लिए आया था।

2 min read
Google source verification
खूनी संघर्ष: लाठी से पीटकर दो लोगों की हत्या, एसपी ने कहा गिरफ्तार किए गए हत्यारोपी

खूनी संघर्ष: लाठी से पीटकर दो लोगों की हत्या, एसपी ने कहा गिरफ्तार किए गए हत्यारोपी

हसनगंज थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव में हुई मारपीट की घटना में दो व्यक्तियों की मौत हो गई। एक घटना बरसात के पानी के निकासी को लेकर हुई। जिसमें चली लाठी डंडे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए कानपुर हैलट ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। वहीं एक अन्य घटना में मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक जो अपने मौसा के यहां उपचार कराने के लिए आया था ने रात को लगभग 1 बजे पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति को लाठी से मार दिया। लाठी सर पर लगी और उसकी मौत हो गई। उपरोक्त दोनों ही मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।

हसनगंज थाना क्षेत्र के बारा खेड़ा गांव में शनिवार की देर शाम बारिश के पानी के निकासी को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमें एक पक्ष से कमलेश और उनकी पुत्री लक्ष्मी देवी लड़ रही थी। वहीं दूसरे पक्ष से जगतपाल पुत्र शिवलाल, महेंद्र कुमार पुत्र हुबलाल, लक्ष्मी पत्नी हुबलाल निवासी गण बारा खेड़ा हसनगंज, रामू पुत्र मुन्ना लाल निवासी अवस्थी खेड़ा थाना सदर कोतवाली लड़ रहे थे। इसी बीच एक लाठी कमलेश के सर पर पड़ गई और वह मौके पर गिर पड़ा आनन फानन उसे जिला अस्पताल लाया गया जहां से कानपुर हैलट रिफर कर दिया गया। कमलेश की कानपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई। दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जगतपाल महेश कुमार, रामू को गिरफ्तार कर लिया गया है

यह भी पढ़ें:

कानपुर 1984 सिख दंगा: एसआईटी का प्रयास फास्ट ट्रैक कोर्ट में चले मुकदमा, कड़ी सजा मिले

इलाज कराने मानसिक विक्षिप्त युवक ने की हत्या

इसी प्रकार की एक अन्य घटना हसनगंज क्षेत्र के दाउदपुर की है। ग्रामीणों के अनुसार मानसिक रूप से विक्षिप्त संगीत अपना उपचार कराने के लिए दाउदपुर आया था। गांव उसके मौसा रहते है। आधी रात लगभग 1 बजे संगीत ने पड़ोस में रहने वाले प्रकाश को लाठी मार दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद गांव में हड़कंप गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसपी दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि संगीत को गिरफ्तार कर लिया गया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है।