
Unnao: कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गौतम अदानी को लेकर पूछें ये 5 सवाल
उत्तर प्रदेश के उन्नाव पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक अजय कपूर ने कहा कि प्रधानमंत्री को गौतम अडानी पर पूछे जा रहे सवालों के जवाब देने होंगे। देश की जनता सच जानना चाहती है। अजय कपूर डिसक्वालीफाई डेमोक्रेसी प्रेस वार्ता में शामिल होने के लिए उन्नाव आए थे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस ने राष्ट्रपति को संबोधित 5 सूत्री ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा।
5 सूत्री ज्ञापन में कांग्रेस पूछा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गौतम अडानी के बीच क्या रिश्ता है और कब से हैं?इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि गौतम अडानी की व्यापार में विदेशों से आया 20 हजार करोड़ रुपए किसका है। तीसरा सवाल प्रधानमंत्री की विदेश यात्रा को लेकर है। पूछा गया है कि प्रधानमंत्री सरकारी विदेश यात्राओं में कितनी बार गौतम अडानी को अपने साथ ले गए हैं?
ठेके के विषय में भी सवाल किए गए
अदानी कंपनी को प्रधानमंत्री ने कितने और किन-किन देशों से ठेके दिलवाए हैं? पांचवा और अंतिम प्रश्न ईपीएफओ को लेकर है। उन्होंने पूछा है कि ईपीएफओ से अदानी के शेयर खरीद कर राज्य कर्मचारी के भविष्य को अंधकार में धकेलने के क्या कारण है?
यह भी पढ़ें: Unnao: सरकारी भूमि पर कब्जा हटाने पहुंची राजस्व टीम के सामने पीड़िता ने लगाई आग, जानें पूरा मामला
कांग्रेसियों में दिखा उत्साह
राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को देने वालों में जिलाध्यक्ष आरती बाजपेई के साथ शहर अध्यक्ष अरुण कुशवाहा, कमल तिवारी, दिनेश शुक्ला, राजीव रतन राजवंशी, युसूफ फारुकी, आशीष त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी शामिल थे।
Published on:
31 Mar 2023 09:16 pm
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
