19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जम्मू कश्मीर में टारगेट किलिंग: उन्नाव के मजदूर की पुलवामा में आतंकवादियों ने की हत्या, बैंक से वापस आ रहा था

घटना की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया। क्षेत्राधिकारी ने इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने मौके पर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया।

less than 1 minute read
Google source verification
जम्मू कश्मीर में टारगेट किलिंग

जम्मू कश्मीर में मजदूर की आतंकियों ने की हत्या

जम्मू कश्मीर राज्य के घाटी में टारगेट किलिंग का मामला सामने आया है। जिसमें आतंकियों ने एक मजदूर को गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के समय मजदूर बैंक में पैसा जमा करके वापस आ रहा था। मृतक उन्नाव का रहने वाला था। जो घाटी में रहकर मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। घटना की जानकारी मिलती ही पारिवारिक जनों में कोहराम मच गया। क्षेत्राधिकारी ने घटनाक्रम के विषय में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि परिजनों को घटना की जानकारी दी गई है।

33 वर्षीय मुकेश पुत्र गंगा प्रसाद निवासी भटपुरा थाना असोहा जम्मू कश्मीर के पुलवामा में मजदूरी करता था। जहां आतंकवादियों ने गोली मार कर उसकी हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें: इटावा: सैफई मेडिकल कॉलेज से नवजात बच्चे का अपहरण, भीख मांगने वाले ने किया, एसएसपी का खुलासा

क्षेत्राधिकारी पुरवा ने बताया

इस संबंध में बातचीत करने पर क्षेत्राधिकारी पुरवा ने बताया कि मुकेश भट्टे में काम करता था। बैंक में पैसा जमा करने के लिए गया था। पैसा जमा करके वापस आ रहा था। रास्ते में आतंकवादियों ने गोली मार दी। मृतक परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। मौके पर पुलिस वालों को लगाया गया है।